दुर्ग : जिले में मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता दिनांक 01 जनवरी 2024 के संबंध में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बजरंग कुमार दुबे की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों की बैठक विगत 21 दिसम्बर को सायं 04.00 बजे जिला कार्यालय दुर्ग के सभाकक्ष में आयोजित की गयी। जिसमें निर्वाचन पर्यवेक्षक श्री संतोष कुमार त्रिपाठी तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि श्री सुरेश कुमार धिंगानी, इंडियन नेशनल कांग्रेस, श्री बंटी चौरे, जिला कोषाध्यक्ष, बसपा, श्री देवानंद कुंभकार, विधानसभा प्रभारी बसपा, श्री ओंकार नाथ ताम्रकार, आम आदमी पार्टी, श्री सुरेन्द्र कौशिक, जिला महामंत्री भारतीय जनता पार्टी और श्री करन कुमार कन्नौजिया, भारतीय जनता पार्टी उपस्थित थे। बैठक में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता 01 जनवरी 2024 के संबंध में जानकारी दी गयी। मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 06 जनवरी 2024 को किया जाकर 06 जनवरी 2024 से 22 जनवरी 2024 तक कार्यालयीन दिवसों में सभी मतदान केन्द्रों में दावा-आपत्ति प्राप्त करने का कार्य किया जावेगा।
विशेष अभियान दिवस के तहत विशेष शिविर दिवसों 13 जनवरी 2024 (शनिवार) एवं 14 जनवरी 2024 (रविवार) को भी दावा आपत्ति प्राप्त करने का कार्य किया जायेगा। सतत् अद्यतीकरण के तहत, मतदाता सूची में नाम जोडने / काटने एवं संशोधन के लिये कार्यालयीन दिवस में किसी भी दिन तहसील कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। 01 जनवरी 2024 को जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो गई है ये प्रारूप-6 में आवेदन प्रस्तुत कर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। मतदाता सूची से नाम विलोपन हेतु प्रारूप 07 में, गतदाता सूची की प्रविष्टियों में किसी भी प्रकार के संशोधन के लिये प्रारूप 08 में आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान तथा मतदाता सूची से संबंधित किसी भी जानकारी के लिये मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय रायपुर में स्थित टोल फ्री नंबर 1950 में कार्यालयीन दिवस में प्रातः 10ः30 से सायंकाल 05.30 तक की अवधि में संपर्क कर सकते हैं। पुनरीक्षण के समय प्राप्त दावे आपत्ति की सूची वेबसाईट पर उपलब्ध रहेगी। सूची मे आपत्ति होने पर संबंधित निर्वाचक/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के पास आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है। मतदाता सूची में नाम जोड़ने, काटने, संशोधन एवं स्थानान्तरण के लिये प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाईन एप डाउनलोड कर अथवा अवजमतेण्मबपण्हवअण्पद पोर्टल में ऑनलाईन आवेदन कर सकते है तथा मतदाता सूची में अपना नाम सर्च कर सकते हैं।