IND vs SA Test: शादी के लिए कुलदीप यादव ने बीसीसीआई से मांगी छुट्टी—दूसरा टेस्ट मिस कर सकते हैं, बचपन की दोस्त से होने जा रही शादी
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के बीच टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव अब अपनी निजी जिंदगी की सबसे बड़ी जिम्मेदारी निभाने की तैयारी में हैं। कुलदीप ने बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट से शादी के लिए औपचारिक छुट्टी मांगी है। उनकी शादी नवंबर के आखिरी हफ्ते में तय है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, लीव पर फैसला इस आधार पर होगा कि टीम को उनकी जरूरत कब पड़ती है। बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार—
-
कुलदीप की शादी नवंबर के अंत में है।
-
टीम मैनेजमेंट उनकी उपलब्धता और टीम की आवश्यकताओं का आकलन कर रहा है।
-
उनकी लीव इन्हीं परिस्थितियों के अनुरूप तय की जाएगी।
कुलदीप अभी पहले टेस्ट में खेल रहे—दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी में लिया एक विकेट
फिलहाल कुलदीप यादव कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट का हिस्सा हैं।
दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी में उन्होंने एक विकेट लिया और मेहमान टीम 159 रन पर सिमट गई।
30 वर्षीय इस स्पिनर ने जून में अपनी बचपन की दोस्त से सगाई की थी। शादी पहले ही साल पूरी होनी थी, लेकिन—
-
IPL के बढ़े शेड्यूल
-
और भारत-पाकिस्तान तनाव
की वजह से तारीख आगे बढ़ानी पड़ी। अब नवंबर का आखिरी हफ्ता उनकी शादी के लिए तय किया गया है।
कुलदीप दूसरा टेस्ट मिस कर सकते हैं
यह अभी तय नहीं कि कुलदीप 22 नवंबर से गुवाहाटी में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में खेलेंगे या नहीं।
लेकिन संकेत साफ हैं—
-
शादी से जुड़ी तैयारियों की वजह से
-
और समारोह में समय लगने के कारण
वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के कुछ मैच भी मिस कर सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले ही भेजा गया था वापस
कुलदीप हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के व्हाइट-बॉल दौरे पर गए थे, लेकिन उन्हें जल्दी रिलीज़ कर दिया गया ताकि वे India-A की ओर से SA-A के खिलाफ दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट खेल सकें।
टीम मैनेजमेंट की सोच यह है कि टेस्ट टीम में ऐसे खिलाड़ी शामिल रहें जिनका योगदान बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में हो सके। यही वजह है कि कुलदीप शानदार प्रदर्शन के बावजूद कई बार टीम में अंदर-बाहर होते रहे हैं।
अब देखना यह होगा कि—
-
शादी की छुट्टी मंजूर होती है या नहीं
-
और अगर कुलदीप उपलब्ध नहीं रहते तो
टीम इंडिया स्पिन संयोजन में उनकी जगह किसे मौका देती है।