छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में सरकारी स्कूल का एक टीचर बच्चों को अंग्रेजी की गलत स्पेलिंग सिखा रहा है। स्कूल में बच्चों को पढ़ाने का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें टीचर Nose की जगह ‘Noge’, Ear की जगह ‘Eare’ और Eye की जगह ‘Iey’ पढ़ाते दिख रहा है। जानकारी के मुताबिक टीचर का नाम प्रवीण टोप्पो है, जो कोगवार प्राइमरी स्कूल में सहायक शिक्षक एलबी के पद पर पोस्टेड हैं। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद DEO मनीराम यादव ने प्रवीण टोप्पो को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।
जानिए क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, टीचर प्रवीण टोप्पो बच्चों को दिन के नाम, बॉडी पार्ट्स और फादर, मदर, ब्रदर, सिस्टर जैसी स्पेलिंग ब्लैक बोर्ड पर लिखकर सिखा रहा है। साथ ही बच्चों को पढ़ा रहा है। वहीं क्लास रूम में मौजूद एक शख्स बच्चों को पढ़ाते वक्त का वीडियो बना लिया।
वीडियो में दिख रहा है कि Sunday की जगह ‘Sanday’ और Wednesday की जगह ‘Wensday’ लिखा हुआ है। इसके साथ ही टीचर Nose की जगह ‘Noge’, Ear की जगह ‘Eare’ और Eye की जगह ‘Iey’ पढ़ाते दिख रहा है। बच्चे वही गलत स्पेलिंग दोहरा रहे हैं और लिख रहे हैं।
इसके अलावा टीचर प्रवीण टोप्पो को Father, Mother, Brother और Sister जैसे शब्दों की स्पेलिंग भी नहीं पता है। वह ब्लैक बोर्ड पर गलत स्पेलिंग लिखकर बच्चों को पढ़ा रहे हैं। बच्चों को गलत स्पेलिंग को याद करने के लिए भी कह रहे हैं।
स्कूल में 42 बच्चे, एक शिक्षक नशे में आते हैं स्कूल
वहीं कोगवार प्राइमरी स्कूल की संख्या की बात करें तो 42 बच्चे हैं। इसमें कक्षा एक से पांचवी तक के बच्चे पढ़ते हैं। वहीं स्कूल में 2 टीचर हैं, जिनमें शिक्षक कमलेश पंडो और प्रवीण टोप्पो शामिल हैं। अभिभावकों का आरोप है कमलेश पंडो आए दिन स्कूल में शराब पीकर आते हैं।
अभिभावकों ने बताया कि बच्चे अगर गलत स्पेलिंग सीखेंगे तो उनका भविष्य अंधेरे में जाएगा। कोगवार प्राइमरी स्कूल में दूसरे शिक्षक लाए जाएं, ताकि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके। अभिभावकों ने टीचर्स पर कार्रवाई की मांग भी की है।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि कमलेश पंडो और प्रवीण टोप्पो की शिकायत कई बार शिक्षा विभाग और पंचायत से शिकायत की, लेकिन अब तक किसी अधिकारी ने संज्ञान नहीं लिया। स्कूलों की निगरानी के लिए सीएसी भी पदस्थ हैं, लेकिन जांच के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है।
डीईओ ने जारी किया नोटिस, 3 दिन में मांगा जवाब
वहीं DEO मनीराम यादव ने बताया कि टीचर प्रवीण टोप्पो को नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में कहा गया है कि बच्चों को अंग्रेजी शब्दों की गलत स्पेलिंग और मीनिंग पढ़ाई है। इससे लगता है कि उन्हें पढ़ाने का बेसिक ज्ञान भी नहीं है।
DEO ने बताया कि टीचर प्रवीण टोप्पो की गैरजिम्मेदाराना व्यवहार से जिले की छवि खराब हुई है। टीचर को तीन दिन में जवाब देने को कहा गया है। अगर जवाब संतोषजनक नहीं हुआ तो कार्रवाई होगी। साथ ही शराब के नशे में स्कूल आने के मामले में भी जांच होगी।