AIBE 2025 एडमिट कार्ड जारी: बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने AIBE 20 के एडमिट कार्ड अपलोड किए, तुरंत ऐसे करें डाउनलोड

Spread the love

AIBE (ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन) 2025 के लिए तैयार बैठे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने AIBE 20 परीक्षा का एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अब allindiabarexamination.com पर जाकर तुरंत अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

AIBE 20 परीक्षा देशभर के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर 30 नवंबर 2025 को आयोजित होगी। यह परीक्षा पूरी तरह ऑफलाइन, यानी पेन-एंड-पेपर मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा एक ही शिफ्ट में दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगी। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचें और हॉल टिकट की हार्ड कॉपी अपने साथ रखें।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करना भी बेहद आसान है। उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर “AIBE 20 Admit Card” या “Candidate Login” विकल्प चुनें और अपना रजिस्ट्रेशन नंबर तथा जन्मतिथि दर्ज कर लॉगिन करें। इसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करते ही हॉल टिकट आपके डिवाइस में सेव हो जाएगा। प्रिंट आउट निकालकर संभालकर रखना अनिवार्य है, क्योंकि परीक्षा केंद्र पर यही प्रवेश का मुख्य दस्तावेज होगा।

परीक्षा पैटर्न की बात करें तो AIBE 20 में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनमें प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। नकारात्मक अंकन नहीं होगा, इसलिए उम्मीदवार सभी प्रश्नों को आत्मविश्वास के साथ हल कर सकते हैं। यह परीक्षा अभ्यर्थियों के कानूनी ज्ञान और पेशेवर दक्षता की जांच के लिए आयोजित की जाती है।

क्वालिफाइंग मार्क्स में सामान्य और ओबीसी श्रेणी के लिए न्यूनतम 45% अंक आवश्यक हैं, जबकि SC, ST और PwD श्रेणी के लिए 40% अंक निर्धारित किए गए हैं। परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को बार काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से प्रैक्टिस सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा, जिससे वे पूरे भारत में विधिक प्रैक्टिस कर सकेंगे।

AIBE 20 की तैयारियों के बीच एडमिट कार्ड का जारी होना उम्मीदवारों के लिए सबसे महत्वपूर्ण चरण है—अब केवल परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन ही उनके लिए प्रैक्टिस सर्टिफिकेट का रास्ता खोलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *