प्रदेश का समर्थन मूल्य अन्य राज्यों से बेहतर- कृषक श्री चन्द्राकर

Spread the love

17 नवंबर 2025/ खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का शुभारंभ करते हुए दुर्ग जिले के चंदखुरी ग्राम के एक अनुभवी किसान, श्री राजेन्द्र चन्द्राकर ने अपनी धान विक्रय की प्रक्रिया पूरी की और शासन की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। श्री राजेन्द्र चन्द्राकर, जो कि चंदखुरी ग्राम के निवासी हैं, ने बताया कि वे पहले ही दिन धान बेचने के लिए आए हैं और उन्होंने कुल 700 बोरी, यानी 280 क्विंटल धान का विक्रय किया। इस प्रकार श्री चन्द्राकर खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में धान विक्रय करने वाले अव्वल किसान बने। उनकी खेती लगभग 25 एकड़ में फैली हुई है। उन्होंने इस बात पर खुशी जाहिर की कि उनके और अन्य किसान भाइयों के द्वारा ही इस उपार्जन कार्य का शुभारंभ हुआ है। श्री चन्द्राकर ने छत्तीसगढ़ शासन द्वारा धान खरीदी के लिए दिए जा रहे समर्थन मूल्य की खुलकर सराहना की। उन्होंने कहा कि धान का जो उपार्जन मूल्य दिया जा रहा है, वह अन्य प्रदेशों की अपेक्षा काफी अच्छा है। इस बेहतर मूल्य के कारण यहाँ के किसान कृषि कार्य करने के लिए काफी उत्साहित हैं। श्री चन्द्राकर ने कहा कि वह सरकार द्वारा दिए जा रहे उपार्जन मूल्य से काफी संतुष्ट हैं। उन्होंने किसानों को आगे बढ़ाने के लिए दिए जा रहे इस मूल्य हेतु प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त किया।
   किसानों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है, जिन्हें बारदानों की आपूर्ति और धान की स्टेकिंग के भौतिक सत्यापन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। चंदखुरी उपार्जन केन्द्र के नोडल अधिकारी श्री रविश कुमार साहू, वरि. उद्यान वि. अधिकारी, इस सुचारु व्यवस्था के लिए कार्यरत हैं। किसान श्री चन्द्राकर की संतुष्टि यह दर्शाती है कि शासन द्वारा खरीदी केंद्रों में की गई सुव्यवस्थाएँ और बेहतर समर्थन मूल्य की योजनाएँ सफलतापूर्वक लागू हो रही हैं, जिससे किसान आत्मनिर्भर बनने और कृषि को उत्साह के साथ अपनाने के लिए प्रेरित हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *