एशियन आर्चरी चैंपियनशिप में भारत की ऐतिहासिक चमक—पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह ने दी टीम को बधाई

Spread the love

भारत की तीरंदाजी टीम ने एशियन आर्चरी चैंपियनशिप में ऐसा प्रदर्शन किया जिसने पूरे देश को गर्व से भर दिया। सोमवार को जब टूर्नामेंट के नतीजे सामने आए, तो भारतीय तीरंदाजों ने कुल 10 पदक अपने नाम कर लिए, जिनमें छह स्वर्ण पदक शामिल हैं। खास बात यह रही कि रिकर्व पुरुष वर्ग में भारत ने 18 वर्षों बाद ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीता, जो इस चैंपियनशिप का सबसे बड़ा आकर्षण बना।

देश की इस उपलब्धि ने शीर्ष नेतृत्व का ध्यान भी खींचा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए भारतीय टीम की इस बड़ी सफलता पर खुशी जताई और खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने लिखा कि भारतीय तीरंदाजों ने न सिर्फ शानदार प्रदर्शन किया, बल्कि देश का गौरव भी बढ़ाया। छह स्वर्ण समेत 10 पदक जीतना टीम की मेहनत और समर्पण का अद्भुत उदाहरण है।

गृह मंत्री अमित शाह ने भी तीरंदाजी टीम की इस शानदार जीत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि एशियन आर्चरी चैंपियनशिप में शीर्ष स्थान हासिल कर भारतीय खिलाड़ियों ने नया इतिहास रच दिया है। शाह ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि इस उपलब्धि ने एक बार फिर साबित कर दिया कि भारत के युवा खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मंच पर लगातार अपनी छाप छोड़ते जा रहे हैं।

भारतीय तीरंदाजी टीम की इस उपलब्धि ने खेलजगत में उत्साह भर दिया है। लगातार बेहतर होते प्रदर्शन और रिकॉर्डतोड़ जीतों ने आने वाले अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स से उम्मीदें और भी बढ़ा दी हैं। देश भर के खेल प्रेमी अब भविष्य की प्रतियोगिताओं में भारतीय तीरंदाजों के नए मुकाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *