वी. विश्वनाथन आचारी को बेस्ट एमएसएमई अवार्ड, परंपरागत कारीगरों और शिल्पकारों के लिए पूरा जीवन होम दिया…!

Spread the love

साउदर्न वेइंग इंस्ट्रूमेंट प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन वी विश्वनाथन आचारी को इंडिया 5,000 बेस्ट एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम ) एवार्ड से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह अवार्ड मुंबई में बेंचमार्क ट्रस्ट द्वारा आयोजित एक सम्मान समारोह में दिया गया। यह एवार्ड गुणवत्ता एवं उत्कृष्टता, उपभोक्ता संतुष्टि, सेवा तथा प्रबंधन के जरिए समाज पर सकारात्मक प्रभाव डालने और सभी को बढ़ावा देने के क्षेत्र में असाधारण योगदान के लिए दिया जाता है।

समारोह में टीक्यूवी ने नालेज पार्टनर तथा बीएसई एमएसई ने सपोर्टिंग पार्टनर की भूमिका निभाई थी। विश्वनाथन आचारी इससे पहले आईआईएम, कोलकाता के विज्ञान एवं तकनीकी विभाग के एक संयुक्त कार्यक्रम में स्मार्ट फिफ्टी एवार्ड से भी नवाजे जा चुके हैं। इसके अलावा उन्हें वेइंग इंस्ट्रूमेंट क्षेत्र में नवीन पद्धति लाने का श्रेय भी जाता है। उल्लेखनीय है कि विश्वनाथन आचारी प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के 12 विशेषज्ञों की टीम के सदस्य होने के साथ-साथ प्रदेश संयोजक भी हैं। वे पिछले 22 वर्षों से पारंपरिक कारीगरों एवं शिल्पकारों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने में अपना सक्रिय योगदान दे रहे हैं।


बचपन से संघर्ष और अभाव के बावजूद आज भी विश्वनाथन आचारी ने जिस तरह समाज में अपना एक अलग विशिष्ठ स्थान प्रदान किया है,वह बेहद प्रेरक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *