दुर्ग : दुर्ग के एक महामानव की पार्थिव काया मानवता की भलाई के लिए मेडिकल कॉलेज को दान की गयी। कातुलबोर्ड, दुर्ग निवासी खंगाराम साहू के मरणोपरांत उनकी मृत काया चिकित्सा अध्ययन हेतु प्रनाम के अध्यक्ष पवन केसवानी के माध्यम से शासकीय आयुर्वेदिक कॉलेज, रायपुर को दान कर दी गई।
जिन्होंने करीब 13 साल पहले अपनी पत्नी केजाबाई साहू के साथ देहदान की वसीयत पवन केसवानी की काउंसलिंग के माध्यम से संयुक्त रूप से जारी की थी। पत्नी केजाबाई साहू का 24 अक्टूबर 2012 को निधन हो जाने के पश्चात उनकी भी पार्थिव काया मेडिकल कॉलेज को दान की जा चुकी है.
27 दिसम्बर को स्व. खंगाराम साहू के निधन की सूचना उनके पौत्र योगेश साहू द्वारा पवन केसवानी द्वारा दिए जाने के पश्चात देहदान की औपचारिकता संपन्न करवाई गई। देहदान के पूर्व एक संक्षिप्त श्रद्धांजलि सभा भी की गई जिसमें रायपुर शासकीय आयुर्वेदिक कॉलेज के डॉ सुशील द्विवेदी, डॉ. सत्यदेव खिचरिया, लखन लाल साहू, तिलक राम साहू, बलवंत दास साहू, रहीम दास साहू, वीरेन साहू, दानेंद्र साहू, जितेंद्र साहू, शैलेंद्र साहू, महेंद्र साहू, कौशल साहू, सत्येंद्र साहू, योगेश साहू, राकेश साहू, गौतम साहू, वैभव साहू, धरम साहू, पेमिन साहू, रुक्मणी साहू, हेमलता साहू, विजयलक्ष्मी साहू, सुनीता साहू, कविता साहू, संध्या साहू, मीनाक्षी साहू, श्वेता साहू की विशेष सहभागिता रही। विगत करीब 16 वर्षों से देहदान हेतु समर्पित संस्था प्रनाम द्वारा अभी तक 199 देहदानियों का पार्थिव शरीर छत्तीसगढ़ के अलग-अलग मेडिकल कॉलेज को अध्ययन एवं अध्यापन हेतु उपलब्ध करवाए जा चुका है। प्रनाम के माध्यम से 1900 से ज्यादा प्रबुद्ध जनों ने देहदान की वसीयत जारी कर चुके हैं।