भिलाई इस्पात संयंत्र में, सुशासन दिवस के उपलक्ष में 25 दिसम्बर से 31 दिसम्बर 2023 तक सुराज सप्ताह मनाया जा रहा है। सुराज सप्ताह के दौरान, भिलाई टाउनशिप के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के रूप में सम्मानित करने के लिए 25 दिसंबर को पूरे भारत में सुशासन दिवस मनाया जा रहा है।
सुराज सप्ताह के अन्तर्गत भिलाई टाउनशिप में किये जा रहे कार्यों का विवरण इस प्रकार है: 25 दिसम्बर – आवासीय क्षेत्रों में सेग्रेगेशन जागरूकता, सेक्टर-1 सेन्ट्रल ऐवेन्यू रोड स्वीपिग, 26 दिसम्बर – सिविक सेन्टर मार्केट एरिया स्वीपिंग, रेल चौक से डीपीएस चौक रोड स्वीपिंग, 27 दिसम्बर – बालाजी मन्दिर रोड स्वीपिंग, 28 दिसम्बर – बोरिया मार्केट स्वीपिंग, 29 दिसम्बर – ए मार्केट सेक्टर 2 स्वीपिंग, 30 दिसम्बर – सी मार्केट, सेक्टर – 6 स्वीपिंग।
इसके अतिरिक्त भिलाई इस्पात संयंत्र, जो स्वच्छता और हरियाली के लिए प्रतिबद्ध रहा है, संयंत्र के अन्य क्षेत्रों में भी इस विशेष स्वच्छता अभियान के तहत, गीले तथा सूखे कचरे के निपटारे के लिए, अलग-अलग हरे और नीले कूड़ेदान के प्रयोगों, नालियों की नियमित सफाई हेतु प्रोत्साहित तथा जागरूक करने का भी कार्य कर रहा है। साथ ही पर्यावरण संरक्षण में प्रयासरत, हमारे स्वच्छता मित्र सक्रीय रूप से इस कार्य में अपना भरपूर सहयोग दे रहें हैं। बीएसपी ने पहले भी जीवंत भविष्य के लिए पर्यावरण की रक्षा और संसाधनों को बचाने हेतु सतत पहल की है।