प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत दुर्ग और पाटन विकासखंड में ‘वाटरशेड महोत्सव’ का सफल आयोजन

Spread the love

दुर्ग, 20 नवंबर 2025/ कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह के निर्देशानुसार, विगत दिवस जिले में चल रहे प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत ढाबा नाला (विकासखंड दुर्ग) और कुर्मीगुण्डरा नाला (विकासखंड पाटन) की जलग्रहण समितियों के ग्राम क्रमशः डांडेसरा और जामगांव (आर) में “वाटरशेड महोत्सव” का सफल आयोजन किया गया। ग्राम डांडेसरा में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती संतोषी देशमुख, जनपद सदस्य ने की, जिसमें जलग्रहण समिति की अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी यदु, भूतपूर्व सरपंच श्री संतोष यादव, उप सरपंच श्री महेश निषाद सहित जलग्रहण समिति डांडेसरा के 7 स्वयं सहायता समूह के सदस्यगण, हितग्राही कृषक, प्राथमिक शाला के शिक्षकगण, विद्यार्थी एवं लगभग 70 ग्रामीणों की भागीदारी रही। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा जल संरक्षण संबंधी ‘जल शपथ’ ली गई तथा स्कूल प्रांगण में “जल बचाओ” विषय पर रंगोली प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूली छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसी के साथ, उपस्थित जनसमूहों के बीच प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त के हस्तांतरण का सीधा प्रसारण प्रदर्शित किया गया और जनप्रतिनिधियों द्वारा आँवला, नींबू, अमरूद, कटहल और आम जैसे फलदार वृक्षों का वृक्षारोपण भी किया गया। परियोजना अधिकारी श्री एस.के. बेहरा ने ग्रामीणों को जल का महत्व, संरक्षण एवं उनकी भागीदारी विषय पर अपने विचार रखे, तथा ग्राम में पूर्ण हो चुके प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन घटक के दो चेकडेम का लोकार्पण भी ग्रामीणों के उपयोग हेतु किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री आई.पी. नाग, कृषि विस्तार अधिकारी (कृ.वि.अ.) द्वारा किया गया, जिसमें श्री संदीप भोई, उप संचालक कृषि दुर्ग, परियोजना के वाटरशेड डेवलपमेंट टीम गोपाल चंद्रवंशी, श्री दिनेश वर्मा एवं सचिव सुदेश ठाकुर भी उपस्थित रहे।
     इसी प्रकार, वॉटरशेड डेवलपमेंट कंपोनेंट 2.0/1 परियोजना के जलग्रहण समिति जामगांव (आर) में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राजकुमार चंद्राकर, जनपद सदस्य ने की। इस आयोजन में जलग्रहण समिति के अध्यक्ष श्री रूपेन्द्र शुक्ला, भूतपूर्व सरपंच श्री के.एल. साहू सहित जलग्रहण समिति के सदस्यगण, हितग्राही कृषक, विद्यालय के शिक्षकगण, विद्यार्थी एवं लगभग 60 ग्रामीणों की भागीदारी रही। यहाँ भी उपस्थित ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा जल संरक्षण संबंधी शपथ ली गई और स्कूल प्रांगण में जल बचाओ विषय पर रंगोली तथा स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त के हस्तांतरण का सीधा प्रसारण किया गया और जनप्रतिनिधियों द्वारा फलदार एवं छायादार पौधों का वृक्षारोपण किया गया। जल का महत्व एवं जल संरक्षण विषय पर तकनीकी विशेषज्ञ श्री सुरेन्द्र सिंह द्वारा विचार रखे गए तथा ग्राम में स्वीकृत चेकडेम का भूमिपूजन किया गया और पूर्ण हो चुके चेकडेम का लोकार्पण भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री गिरीवर ध्रुव, सर्वेयर सह वाटरशेड डेवलपमेंट टीम एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री प्रमेश साहू द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *