दुर्ग, 20 नवम्बर 2025/ संचालनालय, कोष एवं लेखा़ द्वारा जिले के सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को कार्मिक सम्पदा मॉड्यूल में शासकीय सेवकों का समस्त डेटा शत-प्रतिशत अद्यतन करने तथा ई-केवायसी कार्य पूर्ण करने के लिए आदेश जारी किए गए हैं। कई कार्यालयों द्वारा e-KYC तो किया गया है, किंतु कार्मिक सम्पदा डेटा का अद्यतन कार्य अब भी लंबित है।
वर्तमान में ई-पेरोल और कार्मिक सम्पदा मॉड्यूल में प्रविष्टियों में अंतर पाया जा रहा है। ई-पेरोल में वेतन देयक तैयार करने के लिए अलग से जानकारी भरनी पड़ती है, जिससे दोनों मॉड्यूल में भिन्नता की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इस समस्या को दूर करने तथा दोनों मॉड्यूल में एकरूपता स्थापित करने हेतु महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। माह दिसंबर 2025 के वेतन देयकों का निर्माण केवल कार्मिक सम्पदा मॉड्यूल में अद्यतन की गई प्रविष्टियों के आधार पर ही किया जाएगा। ई-पेरोल में नाम, पदनाम, मूल वेतन, श्रेणी आदि सभी जानकारियाँ सीधे कार्मिक सम्पदा से ली जाएंगी।
आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने कार्यालय के सभी शासकीय सेवकों का कार्मिक सम्पदा डेटा 15 दिसंबर 2025 तक अनिवार्य रूप से अद्यतन कर दें। यदि प्रविष्टियाँ पूर्ण नहीं की गईं, तो दिसंबर माह का वेतन देयक तैयार करने में गंभीर कठिनाइयां आ सकती हैं, क्योंकि इस माह के वेतन देयक केवल कार्मिक सम्पदा मॉड्यूल पर आधारित रहेंगे। वरिष्ठ कोषालय अधिकारी जिला कोषालय अधिकारी ने समय सीमा के भीतर इसे पूर्ण करने कहा गया है।