शादी से पहले स्मृति–पलाश को मिला PM मोदी का आशीर्वाद, वायरल हो रहा उनका खास पत्र

Spread the love

कवर ड्राइव की क्वीन और म्यूजिक मास्टर—शादी से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने दिया भावनाओं से भरा संदेश।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोज़र पलाश मुच्छल जल्द ही जीवनसाथी बनने जा रहे हैं। दोनों 23 नवंबर को सात फेरे लेंगे और शादी की तैयारियाँ ज़ोरों पर हैं। इस खास अवसर से पहले उन्हें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से एक बेहद भावपूर्ण शुभकामना-पत्र मिला है, जिसकी प्रति सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

पीएम मोदी ने अपने संदेश में स्मृति और पलाश के उज्ज्वल भविष्य, प्रेम और सामंजस्य से भरे वैवाहिक जीवन की कामना की है। पत्र में प्रधानमंत्री ने लिखा—“स्मृति और पलाश की शादी के बारे में जानकर बेहद खुशी हुई। इस शुभ अवसर पर मंधाना और मुच्छल परिवारों को मेरी हार्दिक बधाई। जीवन की हर ऋतु में हाथों में हाथ डाले चलते हुए वे एक-दूसरे में शक्ति और संबल पाएं। मन, हृदय और आत्मा—तीनों में उनका सामंजस्य सदैव बना रहे।”

पत्र के एक हिस्से ने लोगों का खास ध्यान खींचा, जिसमें पीएम ने स्मृति की कवर ड्राइव और पलाश की संगीतात्मक धुनों का ज़िक्र किया और लिखा कि दोनों प्रतिभाओं के मिलन से एक खूबसूरत और अनोखा संगम तैयार होगा। उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज़ में यह भी कहा कि दूल्हा और दुल्हन की टीमों के बीच होने वाला “क्रिकेट मैच”—जीवन की मैदान पर दोनों की जीत का प्रतीक है।

गुरुवार, 20 नवंबर को स्मृति मंधाना ने इंस्टाग्राम पर एक खास वीडियो शेयर कर अपनी सगाई का ऐलान किया। इस वीडियो में उनके साथ टीम इंडिया की खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्ज़, राधा यादव, श्रेयंका पटेल और अरुंधति रेड्डी भी दिखीं। सभी ने लगे रहो मुन्ना भाई फिल्म के गाने “समझो हो ही गया” पर कोरियोग्राफ किया हुआ डांस परफॉर्म किया। वीडियो के अंत में स्मृति ने अपनी इंगेजमेंट रिंग दिखाते हुए अपने रिश्ते की पुष्टि की।

कुछ समय पहले ही पलाश मुच्छल ने इंडौर के स्टेट प्रेस क्लब में एक कार्यक्रम के दौरान अपनी शादी को लेकर कहा था—“वह जल्दी ही इंदौर की बहू बनने वाली हैं… बस यही कहना काफी है।” उनका यह बयान तब खूब सुर्खियों में रहा था।

लंबे समय से चर्चा में रही यह जोड़ी 23 नवंबर 2025 को विवाह बंधन में बंधने जा रही है। फैंस लगातार सोशल मीडिया पर बधाइयों की बौछार कर रहे हैं, और शादी से पहले मिला पीएम मोदी का आशीर्वाद इन दोनों के लिए इस सफर को और खास बना रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *