MP SET 2025 का फॉर्म भरने की तारीख बढ़ी—अब 27 नवंबर तक करें आवेदन, उम्मीदवारों को मिली बड़ी राहत

Spread the love

पहले 20 नवंबर थी अंतिम तिथि, MPPSC ने एक सप्ताह बढ़ाई डेडलाइन—जानें योग्यता, फीस और आवेदन की पूरी प्रक्रिया।

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य पात्रता परीक्षा MP SET 2025 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है। जो स्टूडेंट्स किसी कारणवश 20 नवंबर तक आवेदन नहीं कर पाए थे, अब उनके पास एक और मौका है। आयोग ने रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 27 नवंबर 2025 कर दी है। उम्मीदवार MP Online या MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आसानी से अपना ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

MP SET 2025 का आयोजन 11 जनवरी 2026 को किया जाएगा। इस बार परीक्षा कुल 31 विषयों के लिए ली जाएगी और राज्य के 12 प्रमुख शहर—इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, रीवा, शहडोल, जबलपुर, सतना, सागर, उज्जैन, नर्मदापुरम, खरगोन और रतलाम—एग्ज़ाम सेंटर बनाए गए हैं।

योग्यता की बात करें तो आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन में कम से कम 55% अंक होना जरूरी है। SC, ST, OBC और दिव्यांग वर्ग के आवेदकों के लिए यह न्यूनतम सीमा 50% रखी गई है। जो अभ्यर्थी अपने मास्टर्स के अंतिम सेमेस्टर में हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं। वहीं पीएचडी होल्डर्स को उम्र सीमा में 5% की विशेष छूट मिलती है।

आवेदन शुल्क सामान्य तथा अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए ₹500 है, जबकि SC, ST, OBC और दिव्यांग श्रेणी के लिए ₹250 शुल्क रखा गया है। आवेदन में किसी त्रुटि की स्थिति में फॉर्म सुधारने के लिए ₹50 करेक्शन शुल्क देना होगा।

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी बेहद आसान है। उम्मीदवार mppsc.mp.gov.in वेबसाइट पर जाकर MP SET 2025 के रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें, अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई कर रजिस्ट्रेशन पूरा करें, फिर सभी जरूरी विवरण सही-सही भरें। इसके बाद आवश्यक दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करें और आवेदन शुल्क जमा कर फॉर्म सबमिट कर दें।

जो अभ्यर्थी समय पर आवेदन नहीं कर पाए थे, उनके लिए यह विस्तारित तिथि एक मौका है कि वे MP SET 2025 के लिए अपनी पात्रता सुनिश्चित करें। परीक्षा की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों को सलाह है कि अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना जल्द से जल्द फॉर्म भर लें ताकि किसी तकनीकी समस्या की स्थिति में परेशानी न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *