रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 का ‘माना ब्लैक एडिशन’ लॉन्च — रग्ड लुक, 40hp इंजन और ₹3.37 लाख की कीमत

Spread the love

रॉयल एनफील्ड ने गोवा में शुरू हुए अपने वार्षिक बाइकिंग इवेंट Motoverse 2025 में बहुप्रतीक्षित Himalayan 450 MANA Black Edition पेश कर दिया है। हाल ही में EICMA 2025 में दिखाए गए इस एडवेंचर मॉडल को अब भारत में लॉन्च कर दिया गया है। 40hp पावर देने वाले नए इंजन के साथ यह बाइक पहले से भी ज्यादा दमदार और एडवेंचर-रेडी हो गई है।

इसकी कीमत ₹3,37,036 (एक्स-शोरूम, चेन्नई) रखी गई है। यह मौजूदा टॉप वेरिएंट Hanley Black Edition से करीब ₹17,354 महंगी है। भारत में इसका मुकाबला KTM 390 Adventure SW, Yazdi Adventure, BMW G310 GS और Triumph Scrambler 400X जैसे एडवेंचर मॉडलों से है।


माना ब्लैक एडिशन में नया क्या है?

इस खास एडिशन का नाम माना गांव से लिया गया है, जो इंडो-तिब्बत बॉर्डर पर बसा भारत का अंतिम गांव है। बाइक का लुक पूरी तरह रग्ड और पहाड़ी इलाकों से प्रेरित दिखाई देता है। इसे कई फैक्ट्री-फिटेड एक्सेसरीज़ के साथ पेश किया गया है, जो इसे ज्यादा एडवेंचर-फ्रेंडली बनाती हैं।

  • फैक्ट्री फिटेड नकल गार्ड और एल्युमिनियम ब्रेस

  • 860mm की रैली-स्टेप फ्लटर सीट (स्टैंडर्ड मॉडल से ऊंची)

  • फ्लेयर्ड टेल सेक्शन

  • क्रॉस-स्पोक व्हील्स और ट्यूबलेस टायर्स

  • वजन 1 किलो कम, अब सिर्फ 195 किलो

  • पूरा बॉडीवर्क ऑल-ब्लैक फिनिश में, जिस पर डार्क ग्रे ग्राफिक्स दिए गए हैं

इसके अलावा कंपनी ने इसमें Aero का कस्टम एग्जॉस्ट भी पेश किया है, हालांकि यह विशेष रूप से यूरोपियन मार्केट के लिए उपलब्ध रहेगा।


40hp इंजन, रग्ड लुक और फैक्ट्री फिटेड एडवेंचर एक्सेसरीज़ के साथ नया माना ब्लैक एडिशन, Himalayan 450 सीरीज़ में कंपनी का अब तक का सबसे आकर्षक और मजबूत एडिशन माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *