उत्तराखंड NEET PG काउंसलिंग 2025—पहले राउंड का रिज़ल्ट जारी, 1122 उम्मीदवारों को मिला मौका

Spread the love

उत्तराखंड में पोस्टग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में दाखिला लेने का इंतज़ार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय (HNBUMU), देहरादून ने NEET PG 2025 काउंसलिंग के पहले चरण की अंतिम राज्य मेरिट सूची जारी कर दी है। इस सूची के अनुसार कुल 1,122 उम्मीदवार राज्य कोटे की एमडी और एमएस सीटों के लिए पात्र घोषित किए गए हैं।

पूरा चयन NEET PG मेरिट और दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर किया गया है। देहरादून के SGRR मेडिकल कॉलेज में आयोजित 20 नवंबर के वेरिफिकेशन के बाद विश्वविद्यालय ने राज्य मेरिट लिस्ट को अंतिम रूप दिया।


NRI कोटा की लिस्ट भी जारी

पहले राउंड के साथ ही विश्वविद्यालय ने NRI सीटों के लिए योग्य उम्मीदवारों की सूची भी जारी की है। यह सूची दो श्रेणियों में प्रकाशित हुई है—

  • श्रेणी 1: उत्तराखंड मूल निवासी NRI या उनके बच्चे — 11 उम्मीदवार

  • श्रेणी 2: अन्य राज्यों के NRI उम्मीदवार — 17 उम्मीदवार

इन पात्र अभ्यर्थियों को 21 से 24 नवंबर के बीच च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग की सुविधा दी जाएगी।


सीट अलॉटमेंट कब आएगा?

  • 25–26 नवंबर: डेटा प्रोसेसिंग

  • 27 नवंबर: राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिज़ल्ट जारी

  • 3 दिसंबर 2025: आवंटित कॉलेज में रिपोर्टिंग की अंतिम तिथि


रिपोर्टिंग के समय किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी?

सीट मिलने पर उम्मीदवार को 3 दिसंबर तक अपने संबंधित कॉलेज में इन दस्तावेजों के साथ रिपोर्ट करना होगा—

  • NEET PG 2025 एडमिट कार्ड

  • NEET PG स्कोरकार्ड

  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट व प्रमाणपत्र

  • जन्म प्रमाण पत्र

  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

  • अधिवास/रेसिडेंसी प्रमाणपत्र

  • श्रेणी या कोटा के अनुसार अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट


अंतिम बात

उत्तराखंड NEET PG 2025 काउंसलिंग की यह प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी, व्यवस्थित और मेरिट-आधारित है। विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस और तारीखों का पालन करना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि किसी भी देरी पर सीट कन्फर्मेशन प्रभावित हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *