नारायणपुर में 19वाँ सेल खेल मेला संपन्न

Spread the love

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र एवं रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 19वाँ सेल खेल मेला 18 से 21 नवंबर 2025 तक उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। ग्रामीण एवं आदिवासी अंचल की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित यह खेल मेला विविध प्रतियोगिताओं और व्यापक भागीदारी के लिए उल्लेखनीय रहा। कार्यक्रम का उद्घाटन 18 नवंबर को किया गया था व इसका समापन समारोह 21 नवंबर 2025 को संपन्न हुआ।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी व्याप्तानंद जी महाराज ने की। इस अवसर पर कार्यकारी मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं विभाग एवं निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व) श्री शिवराजन, उपाध्यक्ष (भिलाई महिला समाज) श्रीमती आशा रानी, उप महाप्रबंधक (क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग) श्री राजेंद्र प्रसाद, सहायक महाप्रबंधक (रावघाट खदान) श्री सचिन रंगारी, उप प्रबंधक (निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व) श्री कमल कांत वर्मा तथा भिलाई इस्पात संयंत्र के खेल विभाग के प्रशिक्षक उपस्थित रहे।

अपने उद्बोधन में श्री पवन कुमार ने रामकृष्ण मिशन नारायणपुर द्वारा सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के सहयोग से संचालित विभिन्न समाजोपयोगी गतिविधियों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि बीएसपी रावघाट क्षेत्र के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है तथा शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास और खेल जैसे क्षेत्रों में निरंतर योगदान दे रहा है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि यहाँ के बच्चों की खेल प्रतिभा को निखारने में रामकृष्ण मिशन आश्रम की भूमिका अत्यंत सराहनीय है।

खेल मेला के दौरान फुटबॉल, वॉलीबॉल, खो-खो, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, तीरंदाजी, गोला फेंक, भाला फेंक तथा 100 मीटर, 400 मीटर और 1500 मीटर दौड़ जैसी अनेक खेल प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन किया गया। नारायणपुर, अबूझमाड़, अंतागढ़ और रावघाट खदान क्षेत्र के 38 विद्यालयों के लगभग 1500 छात्रों तथा रामकृष्ण मिशन के 1500 छात्र-छात्राओं सहित कुल 3000 प्रतिभागियों ने इन प्रतियोगिताओं में भाग लिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *