छत्तीसगढ़ में ACB- EOW का छापा: DMF और आबकारी घोटाले से जुड़े अधिकारियों- कारोबारियों के घर दी दबिश

Spread the love

रायपुर – आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ( EOW ) और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ( ACB ) की छत्तीसगढ़ में ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर समेत 18 जगहों पर छापेमारी चल रही है। अफसरों की टीम करोड़ों रुपये के DMF घोटाले में सप्लाई को लेकर दस्तावेज खंगाल रहे हैं। यह छापा रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर सहित 18 जगहों पर छापेमारी चल रही है।

अफसरों की टीम ने अंबिकापुर के पर्राडांड निवासी डॉ. तनवीर अहमद और सत्ती पारा निवासी अमित अग्रवाल के घर छापा मारा है। अफसरों की टीम करोड़ों रुपये के DMF घोटाले में सप्लाई को लेकर दस्तावेज खंगाल रहे हैं। अधिकारियों की टीम पूछताछ कर दस्तावेजों की भी पड़ताल में जुट गई है। छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर, कोंडागांव सहित कई शहरों में एक साथ EOW की टीम कार्रवाई कर रहीं है।

पूर्व आबकारी आयुक्त के घर छापा
करीब 18 जगहों पर छापेमारी चल रही है। यह छापेमारी अधिकारियों और कारोबारियों के यहां की गई है। आबकारी घोटाले में पूर्व आबकारी आयुक्त निरंजन दास के घर भी कार्रवाई चल रही है। वहीं DMF घोटाले में हरपाल सिंह अरोरा के घर की तलाशी ली जा रही है। रायपुर में रामा ग्रीन कालोनी में कार्रवाई चल रही है।

अनिल टुटेजा के भाई के घर छापेमारी
बिलासपुर में भी ACB/EOW की दबिश दी है। शराब और DMF घोटाले को लेकर छापेमारी की गई है। शराब घोटाले से जुड़े अनिल टुटेजा के भाई अशोक टुटेजा के घर अफसरों की टीम पहुंची हुई है। दयालबंद और जगमल चौक के पास टीम पहुंची हुई है।

कोंडागांव में कारोबारी के घर रेड
कोंडागांव जिले के सरगीपाल में भी एसीबी की रेड चल रही है। जिला मुख्यालय कोंडागाँव सरगीपाल रोड़ में एसीबी की रेड, कोणार्क जैन के घर जांच चल रहीं है। जानकरी के मुताबिक, वर्ष 2019-20 में डीएमफ सप्लाई में शामिल रहे हैं। तकरीबन 2 घंटे से चल रेड रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *