दुर्ग – पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र के बोरसी इलाके में शनिवार सुबह तीन साल की बच्ची श्रद्धा विश्वकर्मा पानी जमा करने के लिए बनाए गए गड्ढे में गिर गई। डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना का पता तब चला जब उसकी बड़ी बहन मनीषा स्कूल से लौटी। बहन को देखकर श्रद्धा की जुड़वां बहन ने तुतलाते हुए बताया कि दीदी बहन पानी में गिर गई।
उसी दौरान बच्चों की मां भी घर पहुंच गई। घटना का पता चलने के बाद बच्ची की मां ने शोर मचाया तो पड़ोसी पहुंचे। एक युवक ने गड्ढे में नीचे उतरकर बच्ची को निकाला। अस्पताल ले गए तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दोपहर करीब 1 बजे परिजन ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने पीएम कराया और शव परिजन को सौंप दिया।
पुलिस के मुताबिक घटना सुबह करीब 11 बजे की है। घटना के वक्त बच्ची अपनी जुड़वां बहन सोयब और एक छोटी बहन के साथ थी। बड़ी बहन मनीषा स्कूल और माता-पिता काम पर गए थे। तीनों बच्चे गड्ढे से पानी निकालकर बाल्टी में भर रहे थे। इसी दौरान श्रद्धा फिसलकर उसमें जा गिरी। गड्ढा करीब 10 फीट गहरा है। जब हादसा हुआ तब सिर्फ तीनों बच्चियां ही घर पर थी। इसलिए श्रद्धा कैसे गड्ढे में गिरी इसका सही पता नहीं चल पाया है।