भिलाई से देवेंद्र यादव जीते, तो भी सीट खाली हो जाएगी! पूर्व कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के इस बयान से बढ़ गई सियासी सरगर्मी…!!

Spread the love

दुर्ग – दुर्ग जिले की सभी 6 विधानसभा सीटों के भाजपा उम्मीदवारों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद की मौजूदगी में अपना नमांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन भी किया। रविशंकर ने कहा कि अगर भिलाई नगर से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव को जीत मिल भी जाती है, तो आगे कानूनी कार्रवाई के चलते सीट खाली हो जाएगी।

पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पुरानी गंज मंडी परिसर में आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि छग में कोयला और खनन के चलते विकास की असीम संभावनाएं हैं। यदि यहां लूट, अपराध और भ्रष्टाचार होगा तो बात नहीं बनेगी। प्रदेश सरकार की महिला सचिव, दो आईएएस और प्रेम प्रकाश से लड़ने वाले प्रत्याशी कोयला घोटाले के आरोपी हैं। उन पर संगीन धाराएं लगी हैं।

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि छत्तीसगढ़ को हम विश्व पटल पर ले जाएंगे। इसके लिए सभी बीजेपी प्रत्याशियों को जीत दिलानी होगी। उन्होंने पाटन विधानसभा को विशेष फोकस किया और कहा कि पाटन में विजय बघेल को ताल ठोककर जिताना होगा। उनके जीतने से प्रदेश में क्रांति आएगी।

रवि शंकर प्रसाद ने सनातन के अपमान को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में कांग्रेसी नेता ने सनातन को डेंगू, एड्स और चंद्रशेखर यादव ने रामायण की चौपाई को जहर बता दिया। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को अंग्रेज काल से अब तक कोई हिला नहीं पाया है। इसे हिलाने में कई निपट गए।

उन्होंने दुर्गवासियों को 22 जनवरी को आयोध्या मंदिर के उद्घाटन में शामिल होने का भी न्यौता दिया।

केंद्रीय भाजपा नेता की अगुवाई में जिले के सभी 6 बीजेपी प्रत्याशी भिलाई नगर से प्रेमप्रकाश पांडे, वैशालीनगर से रिकेश सेन, दुर्ग शहर से गजेन्द्र यादव, दुर्ग ग्रामीण से ललित चंद्राकर और अहिवारा से डोमनलाल कोर्सेवाड़ा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *