जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग द्वारा 22 नवंबर 2025 को प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए पूरी देखभाल विषय पर पर केंद्रित ‘सम्पूर्ण केयर फ़ॉर प्रेग्नेंट वीमेन’ आरसीएच वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप का उद्देश्य मातृ स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा सुरक्षित मातृत्व से जुड़ी वैज्ञानिक जानकारियों को चिकित्सा व नर्सिंग समुदाय तक पहुँचाना था। कार्यक्रम में जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के चिकित्सा अधिकारियों के साथ-साथ पीजी कॉलेज ऑफ नर्सिंग, अपोलो कॉलेज ऑफ नर्सिंग एवं श्री शंकराचार्य कॉलेज ऑफ नर्सिंग के विद्यार्थियों सहित लगभग 90 प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. विनीता द्विवेदी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. उदय कुमार द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ।
इस अवसर पर अपने संबोधन में डॉ. विनीता द्विवेदी ने माँ एवं शिशु की संपूर्ण स्वास्थ्य सुरक्षा को एक स्वस्थ समाज की बुनियाद बताया। वहीं डॉ. उदय कुमार ने वैज्ञानिक जानकारी के प्रसार तथा सामुदायिक स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने के महत्व पर बल दिया और वर्कशॉप की सफलता के लिए शुभकामनाएँ दीं।
विभागाध्यक्ष (प्रसूति एवं स्त्री रोग) एवं आरसीएच प्रभारी डॉ. नीना गुहा ने अपने स्वागत उद्बोधन में फोगसी – यूनिसेफ के पायलट प्रोजेक्ट “क्वालिटी केयर फॉर प्रेग्नेंट वूमेन” की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने प्रीकॉन्सेप्शनल केयर, योजनाबद्ध गर्भधारण, पेरिनेटल मानसिक स्वास्थ्य एवं एंटीनेटल कॉर्टिकोस्टेरॉइड्स के सुरक्षित एवं उचित उपयोग जैसे विषयों पर समुदाय में जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर विशेष जोर दिया। उन्होंने विभाग को निरंतर सहयोग प्रदान करने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारियों का आभार भी व्यक्त किया।
सत्रों के दौरान गर्भावस्था के पूर्व-चरण से लेकर प्रसव तक की संपूर्ण प्रक्रिया से जुड़े विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। इन सत्रों का संचालन डॉ. सुमन कुमार, डॉ. निशा ठाकुर, डॉ. प्रभदीप कौर, डॉ. हिमानी गुप्ता एवं डॉ. स्वाति शुक्ला द्वारा किया गया। न्यूट्रिशनिस्ट डॉ. पिल्लई ने गर्भावस्था के दौरान आवश्यक पोषण संबंधी आवश्यकताओं की जानकारी दी, जबकि डॉ. माला एवं डॉ. सीमा ने नवजात शिशु की देखभाल एवं स्तनपान के महत्व पर उपयोगी जानकारी साझा की।
कार्यक्रम का संचालन एवं मोडरेशन डॉ. हिमानी गुप्ता द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. निशा ठाकुर ने प्रस्तुत किया। वर्कशॉप के सफल आयोजन ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक प्रभावी तथा ज्ञान-संपन्न बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया।