बीएसपी में सुरक्षित संचालन को बढ़ावा; एम एंड यू संगठन द्वारा सुरक्षा-केंद्रित क्विज़ का आयोजन

Spread the love

सेल–भिलाई इस्पात संयंत्र के एम एंड यू संगठन द्वारा सुरक्षा जागरूकता को सुदृढ़ करने की अपनी सतत पहल के तहत दिनांक 22 नवंबर, 2025 को प्लांट गैरेज ऑपरेटरों के लिए अर्थ मूविंग इक्विपमेंट (ईएमईएस), हाइवा, टिपर एवं अन्य भारी वाहनों के सुरक्षित संचालन पर आधारित क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ऑपरेटरों में सुरक्षा-सचेत व्यवहार को प्रोत्साहित करना, मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपीएस) के पालन को सुनिश्चित करना तथा परिवहन एवं सामग्री प्रबंधन गतिविधियों के दौरान सुरक्षित कार्य पद्धतियों को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (एम एंड यू) श्री बी. के. बेहरा रहे। कार्यक्रम के अंतर्गत क्विज़ विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया तथा सभी प्रतिभागियों नियमित एवं ठेका ऑपरेटरों को प्रतिभागिता प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।

अपने संबोधन में श्री बी. के. बेहरा ने भारी मशीनों के दैनिक संचालन में सुरक्षा के महत्व पर बल दिया। उन्होंने ऑपरेटरों से प्री-ऑपरेशनल चेक का सही क्रियान्वयन, स्पीड लिमिट का पालन, सतर्कता एवं अनुशासन बनाए रखने जैसी आदतों को मजबूती से अपनाने का आग्रह किया। उन्होंने प्रतिभागियों के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे मंच न केवल ज्ञानवर्धक होते हैं बल्कि दुर्घटना-मुक्त कार्यस्थल विकसित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

महाप्रबंधक एवं विभागाध्यक्ष (प्लांट गैरेज) श्री बी. डी. बाबू ने संयंत्र संचालन में कुशल एवं सुरक्षा-सचेत ऑपरेटरों की भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि अधिकांश घटनाएँ सही संचार, ब्लाइंड-स्पॉट की जागरूकता तथा एसओपीएस के कड़ाई से पालन द्वारा रोकी जा सकती हैं। उन्होंने प्रतिभागियों को क्विज़ से प्राप्त ज्ञान को अपने दैनिक संचालन में लागू करने और उच्चतम स्तर की सुरक्षा एवं व्यावसायिकता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम का संचालन व समन्वय वरिष्ठ प्रबंधक (प्लांट गैरेज) श्री आशीष गुप्ता के नेतृत्व में किया गया।

इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री प्रदीप्ता भौमिक, सहायक महाप्रबंधक (एम एंड यू) श्री उदय भानु तिवारी,  वरिष्ठ प्रबंधक (सेफ्टी) श्री जे. एल. ध्रुव, डीएसओ (प्लांट गैरेज) श्री डी. सी. महाजन, कनिष्ठ प्रबंधक श्री ए. के. अग्रवाल, कनिष्ठ प्रबंधक (एचआर–एम एंड यू) श्री बी. गोपाल राव, कनिष्ठ प्रबंधक (एचआर–एम एंड यू) सुश्री नवीनिता चौहान, सहित प्लांट गैरेज के अधिकारी एवं ऑपरेटर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन ऑपरेटरों की सक्रिय भागीदारी की सराहना करते हुए तथा भविष्य में ऐसे ज्ञानवर्धक एवं सुरक्षा-केंद्रित कार्यक्रमों को निरंतर जारी रखने की प्रतिबद्धता के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *