बीएसपी द्वारा सेक्टर-5 में स्मृति भवन का शिलान्यास; संविधान दिवस पर हुई पहल

Spread the love

सेल- भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर 26 नवंबर, 2025 को “स्मृति भवन” का शिलान्यास तथा भारत रत्न डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर संग्रहालय एवं पुस्तकालय भवन की आधारशिला स्थापित की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार थे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक (एमआरडी) श्री सुशील कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (आरईडी) श्री प्रोसेनजीत दास, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ) डॉ. उदय कुमार, अध्यक्ष (ऑफिसर्स एसोसिएशन एवं सेफी) श्री एन.के. बंछोर, महाप्रबंधक (आरईडी) श्री नीरज वार्नर एवं अध्यक्ष (एससी/एसटी एम्प्लॉयीज़ एसोसिएशन) श्री कोमल प्रसाद उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि को भारतीय संविधान की प्रति भेंट की गई।

अपने उद्बोधन में श्री पवन कुमार ने कहा कि “यह स्मृति भवन एक बड़े सपने की नींव है—एक ऐसा सपना जिसमें बाबा साहेब के विचार समाज के हर वर्ग तक पहुँचे और सामाजिक समरसता व कल्याण के मार्ग को मजबूत करे।” उन्होंने यह भी कहा कि यह संग्रहालय भावी पीढ़ियों को बाबा साहेब के जीवन, कार्य और संघर्षों की अमूल्य जानकारी प्रदान करेगा तथा जागरूक समाज निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

इस अवसर पर महाप्रबंधक (ईडी – एचआर कार्यालय) श्री सौमिक डे, महाप्रबंधक (निदेशक प्रभारी कार्यालय) श्री अजय कुमार सहित संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारी, यूनियन प्रतिनिधि तथा एससी/एसटी एम्प्लॉयीज़ एसोसिएशन के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन महासचिव (बीएसपी, एससी/एसटी  एम्प्लॉयीज़ एसोसिएशन) श्री विजय कुमार ने किया व धन्यवाद ज्ञापन सहायक महाप्रबंधक (मानव संसाधन – आयरन) श्री रोहित हरित ने दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *