बलरामपुर : प्रधानमंत्री जनमन योजना : पहाड़ी कोरवा हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने शिविर का किया गया आयोजन…!

Spread the love

बलरामपुर : प्रधानमंत्री जनमन योजना : पहाड़ी कोरवा हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने शिविर का किया गया आयोजन

हितग्राही मूलक कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने प्रशासन प्रतिबद्ध

बलरामपुर : प्रधानमंत्री जनमन अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के साथ सभी पात्र हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से जिले के विकासखण्ड शंकरगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत जोकापाट एवं कुसमी के चैनपुर में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में उप आयुक्त  एनइएसटीएस भारत सरकार श्री गौरव पवार, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्री राकेश सोनी शामिल हुए। उप आयुक्त श्री गौरव पवार ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि शासन द्वारा विशेष पहल करते हुए विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय की सामाजिक व आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए प्रधानमंत्री जनमन योजना संचालित की जा रही हैं। इसके अन्तर्गत विभिन्न विभागों के समन्वय से ऐसे समुदायों के बसाहटों में पेयजल, आवास, सड़क, आंगनबाड़ी के माध्यम से पोषण, आजीविका संवंर्धन हेतु कौशल विकास जैसे महत्वपूर्ण गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जाएगा। उन्होनें योजना के प्रभावी एवं समयबद्ध क्रियान्वयन के निर्देश संबंधित अधिकारियों को देते हुए कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर सार्थक प्रयास करते हुए, विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय तक लाभ पहुंचाएं जिले को विकसित करने के साथ ही पहुंचविहीन क्षेत्र में केंद्र और राज्य सरकार के योजनाओं को पहुंचाने का कार्य करें। इसके साथ ही शिविर के माध्यम से विशेष पिछड़ी जनजाति के वंचित लोगो का आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, जनधन खाता, केसीसी, जाति प्रमाण पत्र, वन अधिकार पत्र सहित अन्य योजनाओं से लाभान्वित करने की बात कही। शिविर में पहाड़ी कोरवाओं को प्रधानमंत्री जन मन कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागों द्वारा पहाड़ी कोरवा समुदायों केे कल्याण के लिए किए जा रहे कार्यों और अब तक उनके उत्थान  में किए गए कार्यों के बारे में भी विभागवार जानकारी दी गई। शिविर में अनुविभागीय अधिकारी, जनपद सीइओ, संबंधित विभागीय अधिकारी सहित बड़ी संख्या में विशेष पिछड़ी जनजाति के लोग मौजूद रहें।

जिले में कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री जनमन योजना कोे विशेष पिछड़ी जनजातियों तक पहुंचान,े कार्य योजना के अनुरूप शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं। शिविर में केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित एवं पात्रता हितग्राहियों को लाभान्वित करने सरकार की मंशानुरूप कार्य किया जा रहा है।

गौरतलब है कि जिले में 180 बसाहटें हैं। जिनमें 17 हजार से ज्यादा पीवीटीजी समुदाय के लोग निवासरत हैं। इस अभियान के तहत केन्द्रीय मंत्रालयों के माध्यम से 11 महत्वपूर्ण गतिविधियां जैसे पक्के घर का प्रावधान, संपर्क सड़के, नल से जल, समुदाय आधारित पेयजल, मोबाईल मेडिकल यूनिट, छात्रावासों का निर्माण, आंगनबाड़ी केन्द्रो के माध्यम से पोषण, बहु-उद्देशीय केन्द्रो का निर्माण, घरो का विद्युतीकरण ग्रिड तथा सोलर पावर के माध्यम से, वनधन केन्द्रों की स्थापना, इंटरनेट तथा मोबाईल सर्विस की उपलब्धता, आजीविका संवर्धन के लिए कौशल विकास के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। जिले के चिन्हांकित सभी विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूहों (पीवीटीजी) के लोगों को प्रधानमंत्री जनमन योजना का लाभ दिलाने मिशन मोड में कार्य किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *