दुर्घटनाओं से बचने जनजागरूकता जरूरी-सीईओ रोक्तिमा यादव
धमतरी : कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर आज मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रोक्तिमा यादव ने कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली और जिले में दुर्घटनाओं से होने वाले जान, माल की हानि को रोकने के लिए किये जा रहे प्रयासों की जानकारी ली। बैठक में श्रीमती यादव ने कहा कि अक्सर यह देखने में आया है कि सड़क दुर्घटना का एक मात्र कारण वाहन चलाते समय लापरवाही होती है, दुर्घटना से बचाव हेतु जनजागरूकता एक कारगर कदम साबित हो सकता है। उन्होंने संबंधित विभागों द्वारा जनजागरूकता हेतु समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित करने कहा। उन्होंने कहा कि एक छोटी सी कोशिश से किसी के जीवन की सुरक्षा हो सकती है। बैठक में अपर कलेक्टर जी आर मरकाम, एसडीमए धमतरी डॉ विभोर अग्रवाल, एसडीएम कुरूद श्री सोनाल डेविड, एसडीएम नगरी श्रीमती गीता रायस्त, डिप्टी कलेक्टर श्री तेजपाल सिंह ध्रुव, श्रीमती उमा राज, जिला शिक्षा अधिकारी श्री बृजेश बापजेयी, उप संचालक कृषि श्री मोनेश साहू के अलावा लोक निर्माण, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में विभिन्न एजेंडों पर चर्चा कि गयी जिसमें से प्रमुख रूप लोक निर्माण विभाग को रत्नाबांधा चौक से पीजी कालेज मार्ग का चौड़ीकरण कर रोड, डिवायडर एवं फुटपाथ निर्माण, नवागांव एफसीआई गोदाम जाने के मार्ग में नो पार्किंग बोर्ड लगाने और राजकीय राजमार्ग 23 में बने गढ़ढों की मरम्मत किये जाने के निर्देश दिये गये। वहीं नगर निगम धमतरी को शहर के अर्जुनी मोड से यामतराई तक राजमार्ग को नो पार्किंग एव नो वेडिंग जोन घोषित करने, शहर के मुख्य चौक चौराहों में यातायात व्यवस्था को बेहतर करने यातायात जवानों के लिए ट्रेफिक आईलैण्ड/ट्रेफिग बूथ बनाने कहा गया। इसके साथ ही आवारा पशुओं के कारण होने वाले सड़क दुर्घटनों में कमी लाने पशुओं को गौठान/कांजी हाउस में रखने एवं इसकी सूचना आमजन को देने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही भीड़भाड़ वाले ईलाकों में नो पार्किंग का बोर्ड लगाने, मुख्य चौक-चौराहों में सीसीटीव्ही कैमरा लगाने एवं कोलियारी मछली पसरा को मार्ग से दूर व्यवस्थापित करने कहा गया। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग के अंतर्गत आने वाले ग्रामों के प्रवेश द्वार पर क्रासिंग, स्ट्रीट लाईट, सूचनात्मक चेतावनी संकेतनात्मक बोर्ड रोड मार्किंग करने के निर्देश दिये गये।
बैठक में सड़क सुरक्षा मित्र का गठन करने के भी निर्देश दिये गये। वहीं गुड सेमेरिटन को बढ़ावा देने और सड़क दुर्घअना में कमी लाने हेतु नुक्कड नाटक के जरिये व्यापक प्रचार -प्रसार करने के निर्देश दिये गये। शासकीय एवं निजी विद्यालयों में नाबालिक छात्र-छात्राओं द्वारा शाला आने में प्रतिबंध और गुडसेमेरिटन की जानकार देते हुए दुर्घटना पीड़ित व्यक्ति की सहायता करने के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिये गये। बैठक में पुलिस विभाग को ओवर स्पीड वाहनों पर कार्यवाही करने, स्कूली वाहनों की नियमित जांच करने कहा गया।