बीएसपी ईएमएमएस, सेक्टर-1 में 21वाँ वार्षिक खेल उत्सव संपन्न

Spread the love

बीएसपी ईएमएमएस, सेक्टर-1 में 21वाँ वार्षिक खेल उत्सव 2025-26 महाप्रबंधक (हार्टिकल्चर) डॉ. एन. के. जैन के मुख्य आतिथ्य में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में श्री व्ही. एस. पवार (प्राचार्य, भिलाई विद्यालय), श्रीमती विभा रानी कटियार (उप प्रबंधक, शिक्षा), श्री मनीष तिवारी (सहायक प्रबंधक), श्री राजेश गुप्ता (सहायक प्रबंधक), प्रधान पाठक (बीआईवीवी, जीआईटीएफ) श्री सुब्रमणियम तथा प्रधान पाठिका (बीआईवीवी, जीआईटीएफ) श्रीमती जी. पद्मजा नायर विशिष्ट अतिथियों के रूप में  उपस्थित थे।  

मुख्य अतिथि ने आसमान में गुब्बारे छोड़ एवं गोला फेंककर खेल उत्सव का विधिवत शुभारंभ किया। इसके उपरांत विभिन्न खेल प्रतियोगिताएँ आरंभ हुईं, जिनमें विद्यार्थियों ने उत्साह एवं प्रतिस्पर्धात्मक भावना का परिचय देते हुए श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। हेड मास्टर श्री पी. आर. साहू ने मुख्य अतिथि सहित सभी विशिष्ट अतिथियों का पौधा भेंटकर स्वागत किया।

 मुख्य अतिथि डॉ. जैन ने अपने उद्बोधन में खेलों के महत्व पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए खेल अत्यंत आवश्यक हैं और इनके माध्यम से बच्चों का शारीरिक ही नहीं, बल्कि मानसिक विकास भी होता है। उन्होंने सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ दी।

वार्षिक खेल उत्सव में आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने सक्रिय एवं उत्साहपूर्ण सहभागिता प्रदर्शित की। इस क्रम में फ्लैट रेस में कक्षा 5वीं से तनुजा मरकाम एवं एलेक्स तथा कक्षा 6वीं से अंजली केसरी एवं दिनेश लिंका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं गोली-चम्मच दौड़ में कक्षा 7वीं से जैनब बानो एवं डी कार्तिक प्रथम स्थान पर रहे। गोला फेंक में कक्षा 8वीं से गायत्री चौहान एवं एम गौरव विजेता रहे।

प्रतियोगिताओं के पश्चात मुख्य अतिथि डॉ. एन. के. जैन एवं विशिष्ट अतिथियों ने विजेताओं को सम्मानित किया। आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक श्री बी. आर. गायकवाड, श्री के. के. पैकरा, श्रीमती रश्मि शर्मा, श्रीमती नीलिमा ग्लोरिया, श्रीमती संतोष अग्रवाल और श्रीमती गारात्री जायसवाल का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में श्रीमती सीमा कन्नौजे ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *