जिला बाल देखरेख संस्थाओं में रिक्त पदों (संविदा) की पूर्ति हेतु आवेदन आमंत्रित

Spread the love

दुर्ग, 03 दिसम्‍बर 2025/ महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत संचालित जिले के शासकीय बाल देखरेख सस्थाओं में मिशन वात्सल्य के तहत रिक्त पदों हेतु संचालक, महिला एवं बाल विकास विभाग से प्राप्त स्वीकृति के अनुरूप संविदा भर्ती हेतु पात्र आवेदकों से 15 दिसम्बर 2025 तक केवल स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए गए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मिशन वात्सल्य योजनांतर्गत शासकीय बाल देखरेख सस्थाओं में स्टोर कीपर सह लेखापाल, हाउस फादर/हाउस मदर, पीटी इस्ट्रक्टर सह योग प्रशिक्षक, एजुकेटर, कला एवं क्राफ्ट सह संगीत शिक्षक, रसोईया और सहायक सह रात्रि चौकीदार के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। जारी विज्ञापन में आवश्यक शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव संबंधी विस्तृत विवरण भी जारी किया गया है। विस्तृत विज्ञापन दुर्ग जिले की वेबसाईट www.durg.gov.in पर उपलब्ध है। विज्ञापन में भर्ती प्रक्रिया संबंधी संपूर्ण जानकारी तथा आवेदन पत्र का प्रारूप भी उपलब्ध है। यह समस्त जानकारी उपरोक्त वेबसाईट पर जाकर डाउनलोड की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *