भिलाई नगर के वैशाली नगर से भाजपा विधायक रिकेश सेन ने एक अनोखी और जनहितकारी पहल की है, जो सीधे तौर पर आम लोगों के बोझ को कम करने वाली साबित होगी। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में एक मिनरल वाटर फैक्ट्री स्थापित करने की तैयारी शुरू की है, जहां से धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक आयोजनों में उपयोग होने वाला बोतलबंद पानी पूरी तरह नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। खास बात यह है कि इन बोतलों पर रिकेश सेन एमएलए अंकित होगा, ताकि जनता तक यह मदद सही रूप में पहुंचे।
फैक्ट्री में 200 मिली की कांच की छोटी बोतल, 1 लीटर की बड़ी कांच की बोतल और प्लास्टिक पैकेजिंग में विभिन्न आकार की बोतलें भी तैयार होंगी, जिन्हें आयोजनों की आवश्यकता के अनुसार भेजा जाएगा।
विधायक सेन बताते हैं कि वैशाली नगर में गणेशोत्सव, दुर्गोत्सव, कथा, भंडारे और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में आयोजकों को टेंट और बैठक व्यवस्था के साथ-साथ पानी पर भी भारी खर्च करना पड़ता है। बीते दो वर्षों में उन्होंने ऐसे आयोजनों के लिए डोम शेड और मंचों की व्यवस्था प्राथमिकता से करवाई थी। अब पानी का खर्च बचाने के लिए मिनरल वाटर फैक्ट्री शुरू की जा रही है, ताकि किसी भी परिवार—खासकर आर्थिक रूप से कमजोर परिवार—को शुद्ध पेयजल के लिए परेशान न होना पड़े।
सामाजिक-धार्मिक आयोजनों में अक्सर टैंकर का पानी उपयोग होता है, जो सभी को संतुष्ट नहीं करता। वहीं बोतलबंद पानी जरूरत के अनुसार खरीदने में बड़े खर्च की वजह बनता है। इसी समस्या को देखते हुए विधायक सेन ने यह मॉडल तैयार किया है, जिसके तहत हर आयोजन में जरूरत के मुताबिक पानी की पेटियां मुफ्त भेजी जाएंगी।
तय व्यवस्था के अनुसार—
भागवत कथा: 50 पेटी
निर्धन परिवार की शादी: 50 पेटी
दशगात्र/तेरहवीं: 50 पेटी
स्कूलों के वार्षिक उत्सव: 25 पेटी
प्रशासनिक कार्यक्रम: 50 पेटी
पुलिस विभाग के कार्यक्रम: 50 पेटी
सामाजिक सम्मेलन: 50 पेटी
प्रेस क्लब कार्यक्रम: 50 पेटी
खेल टूर्नामेंट: 50 पेटी
इसके अलावा कोई भी ऐसा आयोजन जो जनहित या शहरहित में हो और वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित हो रहा हो, उसे भी 50 पेटी पानी नि:शुल्क दिया जाएगा।
यह पहल क्षेत्र के लिए न केवल एक सामाजिक सहारा है, बल्कि आयोजनों के स्तर को बेहतर करने और सभी को स्वच्छ, स्वास्थ्यकर पेयजल उपलब्ध कराने का एक सशक्त कदम भी है।