गुरुनानक स्कूल में ‘मिशन लक्ष्मी’ के तहत एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न; 122 छात्राओं व महिला-कर्मियों की जाँच, 48 ब्लड सैम्पल्स संग्रहित

Spread the love

भिलाई इस्पात संयंत्र के जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय एवं अनुसन्धान केन्द्र (जेएलएनएचआरसी) द्वारा  निगमित सामाजिक उत्तर्दायित्व विभाग (सीएसआर) के सहयोग से सेक्टर–6 स्थित गुरुनानक स्कूल में मिशन लक्ष्मी के अंतर्गत छात्राओं, फैकल्टी तथा कॉन्ट्रैक्चुअल महिला स्टाफ के लिए एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर 06 दिसंबर 2025 को आयोजित किया गया। शिविर का उद्देश्य किशोरियों और युवतियों में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना, पोषण एवं जीवनशैली से जुड़े विषयों पर मार्गदर्शन देना तथा विभिन्न स्वास्थ्य जाँच कराना था।

शिविर का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कौशलेंद्र ठाकुर द्वारा किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीषा कांगो तथा महाप्रबंधक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ) श्री संजय दवे विशिष्ट रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्वास्थ्य शिक्षा सत्रों के माध्यम से छात्राओं को विभिन्न विषयों पर जानकारी प्रदान की गई। डॉ. शुभमिता ने बाल स्वास्थ्य एवं टीकाकरण, जबकि डॉ. निशा ठाकुर ने प्रजनन स्वास्थ्य, कैंसर जागरूकता और मासिक धर्म स्वच्छता पर मार्गदर्शन दिया। इसी क्रम में सुश्री पारोमिता दासगुप्ता ने स्वस्थ जीवनशैली एवं संतुलित आहार पर वक्तव्य दिया।

स्वास्थ्य शिविर में हीमोग्लोबिन, ब्लड ग्लूकोज, सिकलिंग तथा ब्लड ग्रुप की जाँचें की गईं। कुल 122 छात्राओं, स्टाफ और शिक्षकों ने शिविर में भाग लिया तथा 48 ब्लड सैम्पल्स का संग्रह किया गया। छात्राओं द्वारा पूछे गए सभी प्रश्नों के शैक्षणिक उत्तर जेएलएनएचआरसी की टीम ने दिए। प्रतिभागियों को क्विज़ के माध्यम से स्वस्थ्य विषयों पर जानकारी देने के साथ 25 पुरस्कार भी वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रबंधक (इमरजेंसी सर्विसेज) सुश्री लता मिश्रा ने किया तथा आभार प्रदर्शन सहायक प्रबंधक सुश्री शशि सिंह द्वारा किया गया।

शिविर के आयोजन हेतु सफल मार्गदर्शन मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. विनीता द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कौशलेंद्र ठाकुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. उदय कुमार ने किया, तथा अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीषा कांगो, महाप्रबंधक (सीएसआर) श्री शिवराजन नायर तथा उपप्रबंधक (सीएसआर) श्री के.के. वर्मा का मार्गदर्शन प्रमुख रहा। शिविर को सफल बनाने में जेएलएनएचआरसी की सुश्री अनुकृति, सुश्री सारिका (टेक्नोलॉजिस्ट) एवं श्रीमती जमुना (असिस्टेंट) का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।

कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल प्रबंधन का भी उल्लेखनीय सहयोग मिला। चेयरमैन श्री निर्मल सिंह और प्रिंसिपल श्री विशाल वाधवानी का विशेष समर्थन प्राप्त हुआ। इसके अतिरिक्त कोऑर्डिनेटर सुश्री रश्मि मुने, सुश्री रंजीता यादव, सुश्री नेहा विष्णु तथा सुश्री सरोज शर्मा का समर्पण प्रशंसनीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *