साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बावजूद टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। International Cricket Council ने स्लो ओवर रेट के चलते भारतीय टीम पर सख्त कार्रवाई करते हुए 10 फीसदी मैच फीस का जुर्माना ठोक दिया है। यह कार्रवाई रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान तय समय में ओवर पूरे न कर पाने के कारण की गई है, जहां भारतीय टीम निर्धारित समय से दो ओवर पीछे रह गई थी।
आईसीसी के नियमों के मुताबिक तय समय में जितने ओवर कम फेंके जाते हैं, हर ओवर के लिए खिलाड़ियों की मैच फीस का 5 फीसदी जुर्माना लगाया जाता है। इस हिसाब से भारत द्वारा दो ओवर कम फेंकने पर कुल 10 फीसदी का जुर्माना लगाया गया। यह फैसला आईसीसी एमिरेट्स एलीट पैनल के मैच रेफरी Richie Richardson ने सुनाया, जिन्होंने समय की छूट देने के बाद भी ओवर पूरे न होने को गंभीर नियम उल्लंघन माना।
इस मामले में भारतीय टीम के कप्तान KL Rahul ने अपनी गलती स्वीकार कर ली और प्रस्तावित सजा को मान भी लिया, जिसके चलते औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। मैदान पर मौजूद अंपायरों में Rod Tucker और Rohan Pandit के साथ तीसरे अंपायर Sam Nogajski और चौथे अंपायर Jairaman Madanagopal ने स्लो ओवर रेट की रिपोर्ट दर्ज की थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई।
आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत यह साफ है कि न्यूनतम ओवर रेट से जुड़ी किसी भी लापरवाही पर सीधे आर्थिक जुर्माना लगाया जाएगा। ऐसे में सीरीज जीत के बाद भी टीम इंडिया को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है और यह चेतावनी भी मिल गई है कि भविष्य में समय प्रबंधन को लेकर किसी तरह की ढिलाई अब भारी पड़ सकती है।
कुल मिलाकर, जीत की चमक के बीच यह जुर्माना टीम इंडिया के लिए एक याद दिलाने वाला झटका है कि मैदान पर प्रदर्शन के साथ-साथ अनुशासन और समय पालन भी उतना ही जरूरी है।