रियलिटी शो Bigg Boss 19 का सफर खत्म होने के बाद भी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां फिनाले के बाद विजेता बने Gaurav Khanna की जीत का जश्न मनाया जा रहा है, वहीं शो की पहली रनर-अप रहीं Farhana Bhatt के ताज़ा बयान ने एक नई बहस छेड़ दी है। फरहाना ने एक इंटरव्यू में साफ शब्दों में गौरव को “अंडिज़र्विंग विनर” बताया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर फिर से तीखी बहस शुरू हो गई है।
फिल्मीग्यान को दिए गए इंटरव्यू में फरहाना ने कहा कि उन्हें ट्रॉफी न मिलने का कोई अफसोस नहीं है। उनका कहना था कि भले ही ट्रॉफी उनके हाथ में नहीं है, लेकिन पूरा सीजन उन्हीं के नाम रहा। उन्होंने कहा कि दर्शकों ने जिस तरह का प्यार उन्हें दिया, वह किसी भी इनाम से कम नहीं है और लोग आज भी शो को “फरहाना भट्ट का सीजन” कहकर याद कर रहे हैं।
जब उनसे सीधे तौर पर गौरव की जीत पर सवाल पूछा गया तो फरहाना ने बिना झिझक अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि उनके हिसाब से गौरव ने शो में ऐसा कुछ खास नहीं किया, जिससे उन्हें विजेता कहा जा सके। फरहाना का कहना था कि शायद टीवी इंडस्ट्री की पुरानी पहचान और पहले से बनी फैन फॉलोइंग के कारण उन्हें वोट मिले, लेकिन उनके मुताबिक यह जीत पूरी तरह डिज़र्विंग नहीं थी।
पूरे सीजन में फरहाना अपने उग्र स्वभाव, तीखी बहसों और हाई-वोल्टेज ड्रामे के लिए लगातार चर्चा में रहीं। उन्होंने शुरुआत से ही घर का माहौल गरमाए रखा और कई बार उनकी भाषा और व्यवहार को लेकर आलोचनाएं भी हुईं। शो के होस्ट Salman Khan ने भी उन्हें कई बार उनके रवैये को लेकर टोका और संभलने की सलाह दी। वहीं दूसरी ओर गौरव पूरे सीजन एक शांत, संतुलित और सधे हुए खिलाड़ी की तरह नजर आए। कम बोलना, धैर्य बनाए रखना और सही वक्त पर चाल चलना उनकी रणनीति का हिस्सा रहा।
फिनाले के नजदीक पहुंचते-पहुंचते गौरव ने अचानक अपना खेल और तेज कर दिया, जिससे दर्शकों का नजरिया उनके प्रति बदलने लगा। उनकी गेम स्ट्रैटेजी को फैंस ने पसंद किया और आखिरकार उन्होंने ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये की प्राइज मनी भी अपने नाम कर ली।
अब फरहाना के इस बयान के बाद साफ है कि बिग बॉस 19 खत्म होने के बाद भी इसकी गूंज लंबे वक्त तक सुनाई देने वाली है। जहां एक तरफ गौरव की जीत को लेकर उनके समर्थक खुश हैं, वहीं दूसरी तरफ फरहाना के फैंस अब भी उन्हें ही असली स्टार मान रहे हैं। इस बयान के साथ ही सीजन का विवाद एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है।