बीते सालों में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के रिश्ते को लेकर तरह–तरह की अटकलें लगाई जाती रहीं। सोशल मीडिया पर कई बार यह चर्चा तेज हो गई कि दोनों के बीच मतभेद बढ़ चुके हैं और मामला तलाक तक पहुंच गया है। हालांकि, हर सार्वजनिक उपस्थिति में दोनों ने ऐसे कयासों को खारिज किया, लेकिन अभिषेक ने पहली बार खुलकर इन खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उनका कहना है कि ये सभी बातें न सिर्फ झूठी हैं, बल्कि दुर्भावनापूर्ण भी हैं।
अभिषेक ने एक इंटरव्यू में साफ शब्दों में कहा कि एक बार आप सेलिब्रिटी बन जाते हैं, तो आपकी निजी जिंदगी पर हर किसी को टिप्पणी करने का हक-सा मिल जाता है। उन्होंने कहा कि जो कुछ भी लिखा गया, वह पूरी तरह मनगढंत था और किसी भी तथ्य से उसका कोई संबंध नहीं था। उन्होंने याद दिलाया कि शादी के समय भी ठीक ऐसे ही अफवाहें फैलती थीं—कभी शादी की तारीख तय करने से लेकर, शादी के बाद हर छोटे–बड़े फैसले तक…और अब तलाक की कहानियां। अभिषेक ने कहा कि इन सबके बीच सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वे और ऐश्वर्या एक-दूसरे की सच्चाई जानते हैं और एक स्वस्थ व खुशहाल परिवार के रूप में जीते हैं।
जब उनसे पूछा गया कि क्या ऐसी खबरें उन्हें परेशान करती हैं, तो अभिषेक ने बिल्कुल शांत भाव से जवाब दिया कि किसी झूठ के अस्तित्व में आने का कोई असर नहीं होता। असर तब होता जब इसमें सच्चाई होती, जो कि उनके मामले में बिल्कुल नहीं है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अपने परिवार के बारे में फैलाए जाने वाले झूठ को वे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे।
आराध्या को लेकर भी उन्होंने कई बातें साझा कीं। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी इंटरनेट पर फैली किसी भी मनगढ़ंत बात पर भरोसा नहीं करती। इसका श्रेय उन्होंने ऐश्वर्या को दिया, जिन्होंने बचपन से ही आराध्या को यह सिखाया है कि ऑनलाइन पढ़ी गई हर बात सच नहीं होती। अभिषेक ने बताया कि उनके घर का सबसे बड़ा नियम है—ईमानदारी। उनका कहना था कि जब परिवार के भीतर कोई छल या भ्रम नहीं होता, तब बाहरी दुनिया की अफवाहें अपना असर खो देती हैं।
अभिषेक ने यह जानकारी भी दी कि आराध्या के पास अब तक मोबाइल फोन नहीं है। मात्र 14 साल की उम्र में वह स्मार्टफोन से दूर है और इंटरनेट का इस्तेमाल केवल स्कूल के असाइनमेंट या रिसर्च वर्क के लिए करती है। दोस्तों से बात भी ऐश्वर्या के फोन पर ही होती है। वह सोशल मीडिया स्क्रॉल करने के बजाय पढ़ने, सीखने और रचनात्मक चीज़ों में समय देना ज्यादा पसंद करती है।
अभिषेक बच्चन के काम की बात करें तो वे जल्द ही दो बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाले हैं—पहला फिल्म ‘किंग’, जिसमें शाहरुख खान, सुहाना खान, दीपिका पादुकोण और रानी मुखर्जी जैसे सितारे शामिल हैं। दूसरा प्रोजेक्ट ‘राजा शिवाजी’ है, जिसमें ऋतिष देशमुख मुख्य किरदार निभा रहे हैं। अभिषेक किस भूमिका में होंगे, इसका खुलासा अभी नहीं हुआ। दूसरी तरफ ऐश्वर्या राय फिलहाल किसी फिल्म पर काम नहीं कर रही हैं, लेकिन उनके प्रशंसक स्क्रीन पर उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं।