दुर्ग, 11 दिसंबर 2025/ कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए दुर्ग शहर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत निर्माण कार्य के लिए 40 लाख 4 हजार 803 रूपए स्वीकृत किया गया है। जिला प्रभारी मंत्री, उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा द्वारा अनुशंसित उक्त कार्य का संपादन क्रियान्वयन एजेंसी कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग-दुर्ग जिला दुर्ग द्वारा किया जाएगा। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार वार्ड क्र. 04 गयानगर स्थित सांस्कृतिक भवन में रसोई कक्ष, शौचालय सह मंच निर्माण हेतु 8.54 लाख रूपए और वार्ड क्र. 40 कसारीडीह न्यास आश्रम के सामुदायिक भवन में भूतल एवं प्रथम तल पर रसोई कक्ष निर्माण हेतु 9 लाख 99 हजार रूपए एवं शौचालय निर्माण हेतु 03 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इसी प्रकार वार्ड क्र. 30 में महावीर स्कूल के बगल में स्थित सामुदायिक भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु 9 लाख 98 हजार 803 रूपए तथा वार्ड सुंदर नगर धनोरा रोड बोरसी में डोम शेड निर्माण सह पेवर ब्लाक लगवाने हेतु 8 लाख 53 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।