महज़ 14 साल की उम्र में भारतीय क्रिकेट का नया सूरज बनकर उभर रहे वैभव सूर्यवंशी ने अंडर-19 एशिया कप में ऐसी पारी खेली कि पूरा क्रिकेट जगत दंग रह गया। यूएई के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 95 गेंदों में 171 रन ठोक दिए—9 चौके, 14 छक्के और मैदान पर एक ऐसा आत्मविश्वास, जिसकी मिसाल ढूंढना मुश्किल है।
यह पारी सिर्फ रन बनाने की कहानी नहीं थी, बल्कि दबाव, sledging और जवाबदेही को कैसे हैंडल किया जाता है, उसका शानदार उदाहरण थी।
जब यूएई के खिलाड़ी ने उकसाया… और वैभव ने मुस्कुराकर कहा— “तेरे साथ सेल्फी लूं?”
मैच के 32वें ओवर में वैभव 90 के पार पहुंच चुके थे।
पीछे से यूएई का विकेटकीपर सालेह अमीन लगातार ताना मार रहा था—
“कम ऑन बॉयज़… 90 पर है, शतक नहीं लगेगा!”
पहले तो वैभव शांत रहे, लेकिन जब उकसाना बढ़ गया, तो उन्होंने बिना गुस्से के, हंसते हुए पलटकर कहा—
“तेरे साथ सेल्फी लूं?”
यह जवाब मैदान का मूड ही बदल गया।
यूएई चुप… और भारतीय डगआउट में मुस्कान।
यह लाइन सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है—क्योंकि इसमें बचकानी लड़ाई नहीं, बल्कि क्लास झलकती है।
इसके बाद तो जैसे बल्ला आग उगलने लगा
सेल्फी वाला जवाब देने के बाद वैभव ने गियर बदला—
सिर्फ 56 गेंदों में शतक,
और फिर ताबड़तोड़ छक्कों की बारिश।
171 रन तक पहुंचते-पहुंचते वे यूथ वनडे में दोहरा शतक बनाने के करीब थे, लेकिन एक गलत पैडल स्वीप ने उनकी पारी खत्म कर दी। बावजूद इसके, यूएई की टीम मानसिक रूप से टूट चुकी थी और मैच पूरी तरह भारत की मुट्ठी में आ गया।
IPL 2025 से शुरू हुआ तूफ़ान—14 साल की उम्र में तहलका
वैभव पहली बार IPL 2025 में सुर्खियों में आए थे, जब संजू सैमसन की जगह उन्हें मौका मिला।
पहली ही गेंद पर शार्दूल ठाकुर को छक्का मारकर उन्होंने सबको बता दिया कि यह बच्चा भविष्य नहीं—वर्तमान है।
उस सीज़न में उनके आंकड़े चौंकाने वाले थे—
-
7 पारियों में 252 रन
-
एक तेज़ अर्धशतक
-
और गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 35 गेंदों में रिकॉर्डतोड़ शतक,
जिसने उन्हें IPL इतिहास का सबसे तेज़ भारतीय सेंचुरियन और सबसे कम उम्र का T20 सेंचुरियन बना दिया।
वैभव सूर्यवंशी—जूनियर क्रिकेट का नया सुपरस्टार
सिर्फ आंकड़े नहीं, बल्कि वैभव की क्लीन हिटिंग,
उनका आत्मविश्वास,
और बड़े मंच पर दबाव को संभालने की क्षमता
उन्हें बाकी खिलाड़ियों से पहले ही अलग दर्जा दे चुकी है।
यूएई के खिलाड़ी ने सोचा था कि वह वैभव को दबाव में डालेगा,
लेकिन वैभव ने मैदान पर साबित कर दिया—
सच्चे खिलाड़ी का जवाब बल्ला देता है।
और बल्ले ने कहा—
171 रन।
भारत को एक और बड़ा क्रिकेटिंग सुपरस्टार मिल चुका है—जिसका सफर अभी बस शुरू ही हुआ है।