भिलाई – भारती यूनिवर्सिटी दुर्ग में रिचा सेन को उच्च शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा ने पीएचडी की उपाधि प्रदान की। उन्होंने जैव प्रौद्योगिकी विषय से विद्यावाचस्पति (डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी) की उपाधि हासिल की है। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन की धर्मपत्नी रिचा ने नगर पालिका ठोस अपशिष्ट लैंडफिल से कवक की स्क्रीनिंग एक कुशल भारी धातु जैवअवशोषक के रूप में शीर्षक से डॉक्टर श्वेता एन के मार्गदर्शन में अपना शोध कार्य पूरा किया है।