भिलाई के कांग्रेस पार्षद सलमान के विरुद्ध फर्जीवाड़ा के सबूत, भाजपा के नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र को किया उजागर…!

Spread the love

भिलाई नगर पालिक निगम के उप सभापति और वार्ड 35 के पार्षद इंजीनियर पर सलमान फर्जी जाति प्रमाण पत्र का गंभीर आरोप लगा है, जिसके प्रमाणिक दस्तावेजों के साथ नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिंह ने यह मामला उजागर करते हुए बताया कि कूटरचना करके फर्जी जाति प्रमाण पत्र के सहारे चुनाव लड़ने वाले इंजीनियर सलमान के विरुद्ध यह जानकारी सूचना के अधिकार से उजागर हुई है कि इंजीनियर सलमान ने ओबीसी आरक्षित सीट से चुनाव लड़ने के लिए जो जाति प्रमाण पत्र लगाया है, वो किसी नोमिता देशमुख के नाम पर जारी किया गया है। अब इसकी शिकायत भाजपा पार्षदों ने सुपेला थाने और नगर निगम के आयुक्त से की है।

निगम के नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा ने बताया कि इंजीनियर सलमान का जाति प्रमाण पत्र पूरी तरह से फर्जी है। उसने दूसरे के जाति प्रमाण पत्र पर अपना नाम दर्शाकर उसे निर्वाचन आयोग में जमा किया है। उन्होंने बताया कि इंजीनियर सलमान ने ओबीसी आरक्षित वार्ड 35 से पार्षद चुनाव लड़ने के लिए जो जाति प्रमाणपत्र जमा किया है, उसका डिस्पैच नंबर 21/05 है। जब आरटीआई से उसकी जानकारी मांगी गई, तो तहसीलदार नजूल शाखा से बताया कि उस नंबर का जाति प्रमाण पत्र नोमिता देशमुख के नाम पर जारी हुआ है।

इस मामले को उजागर करते हुए भाजपा के पार्षद गण पीयूष मिश्रा, विनोद सिंह, वीणा चंद्राकर और दया सिंह ने कहा कि आरक्षण का लाभ लेने के लिए पार्षद सलमान ने झूठा जाति प्रमाण पत्र बनवाया है। ऐसा करके उसने न सिर्फ निर्वाचन आयोग बल्कि वार्ड के लोगों से धोखा किया है। इस पूरे मामले में सभी पार्षदों ने मिलकर संभागायुक्त, निगम कमिश्नर, एसएसपी सहित वैशाली नगर थाने में लिखित शिकायत की है। उन्होंने पार्षद सलमान पर सीआरपीसी के तहत मामला दर्ज करने और निगम एक्ट के तहत कार्रवाई कर उसे पार्षद पद से बर्खास्त करने की मांग की है।

आरटीआई से मिला वो दस्तावेज, जिसमें नाम दर्ज है नोमिता देशमुख का।

भाजपा की सरकार राज्य में आने के बाद भाजपा पार्षदों ने निगम में हुए भ्रष्टाचार और बिना नियम के कार्यों को लेकर बड़ी लड़ाई लड़ने के तैयारी कर ली है। उनका कहना है कि वो एक-एक करके सभी मुद्दों को उठाएंगे। उसकी जांच शासन स्तर से कराएंगे और इसमें जो भी शामिल होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करवाएंगे। नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस पार्षदों ने सत्ता के बल पर निगम के नियमों को ताक पर रखकर काम किया है। इस सभी कार्यों की जांच कराकर वो उनके खिलाफ कार्रवाई करवाएंगे।


गौर करने वाली बात यह है कि निगम चुनाव के दौरान इंजीनियर सलमान खान को एक वर्ग विशेष के लोगों ने जमकर पैसा खर्च चुनाव जितवाया था। उनके विरुद्ध पहले भी कहीं गंभीर आरोप लगा चुके हैं। फिलहाल जिस तरह से भाजपा पार्षद एकजुट होकर पुलिस से लेकर प्रशासन तक सबूत के साथ शिकायत दे रहे हैं इससे लगता है कि आने वाले दिनों में कांग्रेस पार्षद इंजीनियर सलमान के बुरे दिन आने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *