मांगी मदद उठे हजारों हाथ, 60 घंटे में 60 लाख का दान; ऐसा क्या हुआ जो अकाउंट में आ गई पैसों की बाढ़, जानें वजह…!

Spread the love
शेयर बाजार की इन्वेस्टर कम्युनिटी ने अपने साथी की मदद के लिए हाथ खोलकर पैसा दिया. महज 60 घंटे में लोगों ने 60 लाख रुपये दान कर दिए.

मुसीबत में अपनों की मदद के लिए हाथ बढ़ाना अच्छी बात है. कुछ लोगों ऐसे होते हैं जो दोस्त, रिश्तेदार, सहकर्मी या किसी और अनजान शख्स की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. अमित अनम नाम के शख्स को मिली आर्थिक सहायता से सब हैरान हैं. महज 60 घंटे में उन्हें 60 लाख रुपये की मदद मिल गई. आखिर ऐसा क्या हुआ कि लोगों ने खुलकर दान के तौर पर पैसा दिया.

दरअसल अमित अनम, एक इन्वेस्टर हैं उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इलाज के लिए मदद मांगी थी. इसके बाद इन्वेस्टर कम्युनिटी से हजारों हाथ उठे और दिल खोलकर उनकी मदद की. मदद करने वाले लोगों में कई लोग शेयर बाजार से जुड़े निवेशक रहे.

निवेशक के लिए आगे आए बड़े इन्वेस्टर्स
दरअसल अमित अनम, फेफड़े से जुड़ी एक बीमारी से पीड़ित हैं और उन्हें लंग्स ट्रांसप्लाट कराने की जरूरत है. इसके लिए उन्होंने लोगों से मदद मांगी. पुणे स्थित डॉ. डीवाई पाटिल मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर द्वारा शेयर किए गए नोट के अनुसार, अमित अनम, इंटरस्टिशियल लंग डिजीज (ILD) से पीड़ित हैं और ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. मेडिकल कॉलेज की टीम द्वारा जांच किए जाने के बाद उन्हें लंग्स ट्रांसप्लांट कराने का सुझाव दिया गया.

अकाउंट में आया पैसा
मनी कंट्रोल की रिपोर्ट में हॉस्पिटल की ओर से बताया गया कि,  अमित अनम के इलाज में 60 लाख रुपये का खर्च आएगा, जिसमें ऑपरेशन के बाद अस्पताल में रहने और देखभाल के लिए 25 लाख रुपये भी शामिल होंगे. इस ऑपरेशन को जल्द कराने को कहा गया. इसके लिए जब सोशल मीडिया पर मदद मांगी तो महज 60 घंटे में फंड राइजिंग प्लेटफार्म और उनके अकाउंट में 60 लाख रुपये आ गए.

इसके लिए इन्वेस्टर सफ़ीर आनंद, जिन्होंने इस काम के लिए लोगों से मदद करने की अपील की थी, उन्होंने लक्ष्य पूरा होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों से शुक्रिया कहा. वहीं, अमित अनम ने भी ट्वीट के जरिए लोगों का आभार जताया. उन्होंने लिखा, “मेरे अभियान को अविश्वसनीय समर्थन के लिए धन्यवाद. इस मदद पर टैक्स बेनेफिट हासिल करने के लिए एक लिंक भी शेयर कर रहा हूं.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *