Filmfare OTT Awards 2025 Winners: ‘ब्लैक वारंट’ ने मारी बाज़ी, जयदीप अहलावत और अनन्या पांडे बने रात के सितारे

Spread the love

मुंबई में 15 दिसंबर की रात ओटीटी जगत के लिए खास बन गई, जब फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स 2025 का भव्य आयोजन हुआ। इस चमकदार शाम में वेब सीरीज़ और डिजिटल फिल्मों से जुड़े कलाकारों और क्रिएटर्स की मेहनत को सम्मानित किया गया। आलिया भट्ट, विक्की कौशल समेत कई बड़े सितारों की मौजूदगी में ब्लैक लेडी ट्रॉफी विजेताओं को सौंपी गई और पूरे समारोह में ओटीटी की बढ़ती ताकत साफ झलकी।

इस साल अवॉर्ड नाइट पर सबसे ज्यादा चर्चा वेब सीरीज़ ‘ब्लैक वारंट’ की रही, जिसने बेस्ट सीरीज़ का खिताब अपने नाम कर लिया। वहीं क्रिटिक्स की पसंद बनी ‘पाताल लोक सीज़न 2’, जिसने कहानी, निर्देशन और अभिनय के दम पर अपनी मजबूत छाप छोड़ी। ‘खौफ’ जैसी सीरीज़ ने भी दर्शकों और जूरी दोनों का ध्यान खींचा।

ड्रामा कैटेगरी में जयदीप अहलावत ने ‘पाताल लोक सीज़न 2’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीतकर एक बार फिर साबित कर दिया कि वह ओटीटी के सबसे भरोसेमंद कलाकारों में से एक हैं। क्रिटिक्स कैटेगरी में यह सम्मान ‘ब्लैक वारंट’ के लिए ज़हान कपूर को मिला। वहीं फीमेल कैटेगरी में ‘खौफ’ की मोनिका पंवार को बेस्ट एक्ट्रेस चुना गया, जबकि क्रिटिक्स अवॉर्ड रसिका दुगल ने ‘शेखर होम’ के लिए जीता।

कॉमेडी सेक्शन में भी मुकाबला दिलचस्प रहा। ‘रात जवान है’ को बेस्ट कॉमेडी सीरीज़ का अवॉर्ड मिला। इसी शो के लिए बरुन सोबती ने बेस्ट एक्टर का खिताब साझा किया, जबकि ‘दुपहिया’ के लिए स्पर्श श्रीवास्तव भी इस सम्मान के हकदार बने। कॉमेडी सीरीज़ में फीमेल कैटेगरी का अवॉर्ड अनन्या पांडे ने ‘कॉल मी बे’ के लिए जीतकर सबका ध्यान खींचा।

सपोर्टिंग रोल्स में भी दमदार अभिनय देखने को मिला। ड्रामा कैटेगरी में ‘ब्लैक वारंट’ के लिए राहुल भट्ट और ‘पाताल लोक सीज़न 2’ के लिए तिलोत्तमा शोम को सम्मान मिला। कॉमेडी में विनय पाठक और रेणुका शहाणे ने अपने शानदार परफॉर्मेंस के लिए अवॉर्ड अपने नाम किए।

तकनीकी और स्पेशल कैटेगरी में भी ‘पाताल लोक सीज़न 2’ और ‘ब्लैक वारंट’ का दबदबा रहा। बेस्ट स्टोरी, स्क्रीनप्ले और अडैप्टेड स्क्रीनप्ले जैसे अहम अवॉर्ड्स ने इन सीरीज़ की रचनात्मक ताकत को रेखांकित किया। वेब ओरिजिनल फिल्मों में ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ को बेस्ट फिल्म चुना गया, जिसने डिजिटल सिनेमा की बदलती पहचान को मजबूती दी।

कुल मिलाकर, फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स 2025 ने यह साफ कर दिया कि ओटीटी प्लेटफॉर्म अब सिर्फ विकल्प नहीं, बल्कि भारतीय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का एक मजबूत और सम्मानित स्तंभ बन चुका है। इस साल के विजेताओं ने कहानी, अभिनय और निर्देशन के स्तर पर डिजिटल कंटेंट की ऊंचाई को और आगे बढ़ाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *