दुर्ग, 16 दिसंबर 2025/ खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में दुर्ग जिले में 102 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से आज दिनांक तक 1 लाख 78 हज़ार 146 मैट्रिक टन धान का उपार्जन किया जा चुका है। जिले के सभी उपार्जन केंद्रों में लगातार कृषकों के द्वारा टोकन स्वयं मोबाइल ऐप के द्वारा अथवा समितियां के माध्यम से जारी कर धान विक्रय किया जा रहा है l शासन द्वारा पूर्व में जिन उपार्जन केंद्रों द्वारा जिनमें कृषकों के फोटो अपलोड का प्रतिशत 80 प्रतिशत से अधिक है ऐसे 54 उपार्जन केंद्रों की प्रतिदिवस खरीदी लिमिट में वृद्धि की गई थी । वर्तमान में जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर शेष सभी 48 उपार्जन केन्द्रों के प्रतिदिवस खरीदी लिमिट में भी वृद्धि कर दी गई है। विदित हो कि कृषकों की सुविधा हेतु मोबाइल एप के माध्यम से किसी भी समय एवं समिति द्वारा सप्ताह के सभी दिवस टोकन प्राप्ति हेतु सुविधा उपलब्ध कराई गई है।