दुर्ग, 16 दिसंबर 2025/ मिशन शक्ति अंतर्गत महिला सशक्तिकरण केन्द्र हब, सखी निवास एवं शक्ति सदन में संविदा स्वीकृत रिक्त पदों की भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। मिशन शक्ति अंतर्गत सखी निवास एवं शक्ति सदन के रिक्त पदों के लिए पहले 15 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे, जिसकी तिथि भी बढ़ाकर 22 दिसंबर 2025 कर दी गई है। जारी विज्ञापन में आवश्यक शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, भर्ती प्रक्रिया से संबंधित संपूर्ण जानकारी तथा आवेदन पत्र का प्रारूप पूर्ववत है। इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी दुर्ग जिले की आधिकारिक वेबसाइट www.durg.gov.in पर जाकर विस्तृत विज्ञापन डाउनलोड कर सकते हैं।