Ananya Panday: जब भी अनन्या पांडे किसी फिल्म के प्रमोशन में नजर आती हैं, उनका लुक अपने आप चर्चा का हिस्सा बन जाता है। इस बार फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ के प्रमोशन के दौरान उन्होंने ऐसा ट्रेडिशनल अंदाज़ चुना, जिसने खासतौर पर यंग ऑडियंस का ध्यान खींच लिया। अनन्या का यह लुक न तो ओवरड्रामैटिक था और न ही जरूरत से ज्यादा सजा हुआ, बल्कि पूरी तरह से सादगी और एलिगेंस पर आधारित नजर आया।
इस मौके पर अनन्या ने पीले रंग का बंधनी लहंगा सेट पहना था, जिसमें रंगों और टेक्सचर का बेहतरीन तालमेल देखने को मिला। बंधनी जैसी पारंपरिक कला को इस आउटफिट में मॉडर्न टच के साथ पेश किया गया था, जिससे यह लहंगा ट्रेडिशनल होने के बावजूद फ्रेश और कंटेम्पररी लगा। ब्राइट येलो कलर उनकी स्किन टोन पर खूब जच रहा था और पूरे लुक में एक पॉजिटिव, यूथफुल वाइब जोड़ रहा था।
लहंगे के साथ पहना गया ब्लाउज डिजाइन के मामले में काफी बैलेंस्ड नजर आया। इसका कट ऐसा था कि बंधनी प्रिंट खुलकर सामने आ सके, वहीं क्रॉप लेंथ ने पूरे लुक को हल्का और कम्फर्टेबल बना दिया। ट्रेडिशनल लहंगे के साथ इस तरह का मॉडर्न ब्लाउज यह दिखाता है कि आज का इंडियन फैशन किस तरह परंपरा को बनाए रखते हुए नए ट्रेंड्स को अपनाता है। यह लुक उन लोगों के लिए खास इंस्पिरेशन बन सकता है, जो एथनिक पहनावे में भी मॉडर्न टच चाहते हैं।
‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ के प्रमोशन के लिए चुना गया यह आउटफिट किसी हैवी स्टेज या नाइट इवेंट के लिए नहीं, बल्कि दिन की रोशनी में नेचुरली शाइन करने के लिए डिजाइन किया गया था। यही वजह है कि यह लुक बहुत फ्रेश, सॉफ्ट और रिलेटेबल लगा। इसमें न तो जरूरत से ज्यादा एम्बेलिशमेंट था और न ही ओवर स्टाइलिंग, जो आज की मॉडर्न इंडियन ड्रेसिंग की पहचान बन चुकी है।
ज्वेलरी के मामले में भी अनन्या ने सादगी को ही प्राथमिकता दी। उन्होंने गोल्ड टोन के झुमके और मैचिंग चूड़ियां पहनी थीं, जो आउटफिट के रंग के साथ खूबसूरती से मेल खा रही थीं। हरियाली के बीच पोज देते वक्त इन एक्सेसरीज की हल्की चमक लुक को और खास बना रही थी। माथे पर लगी छोटी-सी बिंदी पूरे स्टाइल को ट्रेडिशनल रूट्स से जोड़ती नजर आई और लुक में एक अलग ही चार्म जोड़ गई।
मेकअप की बात करें तो अनन्या ने हमेशा की तरह फ्रेश और ग्लोइंग अप्रोच अपनाई। चेहरे पर सॉफ्ट ब्लश, नेचुरल लिप शेड और मिनिमल बेस ने उनके फीचर्स को नेचुरली हाइलाइट किया। यह मेकअप ब्राइट येलो आउटफिट के साथ पूरी तरह बैलेंस में दिखा। वहीं बालों को सॉफ्ट वेव्स में खुला छोड़कर उन्होंने पूरे लुक को और भी सहज और ग्रेसफुल बना दिया।
कुल मिलाकर अनन्या पांडे का यह देसी अवतार बेहद सोच-समझकर स्टाइल किया गया था, लेकिन देखने में पूरी तरह नेचुरल लगा। शायद यही वजह है कि यह लुक आज की यंग ऑडियंस से तुरंत कनेक्ट करता है। ट्रेडिशनल और मॉडर्न फैशन का यह मेल उन सभी लोगों के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन है, जो एथनिक आउटफिट्स को सिंपल लेकिन स्टाइलिश तरीके से पहनना चाहते हैं।