CSK IPL 2026 Squad: दो अनकैप्ड खिलाड़ियों पर पर्स का 65% खर्च, फिर भी दो मोर्चों पर कमजोर दिख रही चेन्नई सुपर किंग्स

Spread the love

CSK IPL 2026 Squad: आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन अबू धाबी में खत्म होते ही चेन्नई सुपर किंग्स की रणनीति क्रिकेट जगत में बहस का विषय बन गई है। आमतौर पर अनुभव को प्राथमिकता देने वाली सीएसके ने इस बार बिल्कुल उलटा दांव खेला और अपने कुल 43.40 करोड़ रुपये के पर्स का लगभग दो तिहाई हिस्सा सिर्फ दो अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों पर लुटा दिया। कार्तिक शर्मा और प्रशांत वीर, जिनका बेस प्राइस महज 30 लाख रुपये था, उन्हें फ्रेंचाइजी ने 14.2-14.2 करोड़ रुपये में खरीदकर साफ संकेत दे दिया कि टीम भविष्य की ओर बड़ा जोखिम उठाने को तैयार है।

यह फैसला इसलिए भी चौंकाने वाला रहा क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स को हमेशा से “अनुभव की टीम” माना जाता रहा है। प्रशांत वीर बाएं हाथ के स्पिनर हैं और जरूरत पड़ने पर निचले क्रम में उपयोगी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। फ्रेंचाइजी उन्हें लंबे समय से टीम का अहम स्तंभ रहे रवींद्र जडेजा के विकल्प के तौर पर देख रही है। जडेजा को हाल ही में राजस्थान रॉयल्स से ट्रेड किया गया है और ऐसे में सीएसके को उसी प्रोफाइल का खिलाड़ी चाहिए था। महज 20 साल की उम्र में प्रशांत ने घरेलू क्रिकेट और यूपी टी20 लीग में जिस तरह गेंद और बल्ले दोनों से प्रभाव डाला है, उसने टीम मैनेजमेंट को प्रभावित किया।

उत्तर प्रदेश के अमेठी से आने वाले प्रशांत वीर ने यूपी टी20 लीग में 10 पारियों में 64 की औसत और 155 के स्ट्राइक रेट से 320 रन बनाए थे। गेंदबाजी में भी उन्होंने 6.76 की किफायती इकॉनमी से 9 विकेट झटके। 2023 और 2024 के सीजन में उनका ऑलराउंड प्रदर्शन यह दिखाता है कि उनमें बड़े मंच पर खुद को साबित करने की काबिलियत है, लेकिन सवाल यही है कि क्या आईपीएल जैसे दबाव भरे टूर्नामेंट में वह तुरंत असर छोड़ पाएंगे।

दूसरी ओर, कार्तिक शर्मा को सीएसके का संभावित “नया सिक्सर किंग” माना जा रहा है। राजस्थान के इस विकेटकीपर-बैटर को लेकर नीलामी से पहले ही चर्चा तेज थी। उनकी छक्के मारने की क्षमता ने कई फ्रेंचाइजियों का ध्यान खींचा था। जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स जैसे बड़े मैनेजमेंट ग्रुप का कार्तिक को साइन करना भी उनके टैलेंट की पुष्टि करता है। 19 साल के कार्तिक ने अब तक खेले गए 12 टी20 मुकाबलों में 164 के स्ट्राइक रेट से 334 रन बनाए हैं, जिसमें 28 छक्के शामिल हैं। घरेलू क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट खेलने का अनुभव उन्हें उम्र से कहीं ज्यादा परिपक्व बनाता है।

हालांकि, दो अनकैप्ड खिलाड़ियों पर इतना बड़ा दांव खेलने के बाद भी चेन्नई सुपर किंग्स का स्क्वॉड पूरी तरह संतुलित नजर नहीं आता। चेपॉक की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए टीम ने अकील हुसैन और मैट हेनरी जैसे खिलाड़ियों को जरूर चुना है, जो अलग-अलग फेज में गेंदबाजी कर सकते हैं और बल्लेबाजी में भी योगदान देने की क्षमता रखते हैं। इसके बावजूद गेंदबाजी में पहले जैसी गहराई दिखाई नहीं देती। नाथन एलिस को छोड़ दें तो विदेशी पेस डिपार्टमेंट में कोई स्थापित मैच-विनर नाम नजर नहीं आता। भारतीय विकल्पों में मुकेश चौधरी और अंशुल कंबोज जैसे खिलाड़ी हैं, लेकिन अनुभव की कमी यहां साफ झलकती है।

स्पिन विभाग में टीम अपेक्षाकृत बेहतर स्थिति में नजर आती है। नूर अहमद और राहुल चाहर चेपॉक की धीमी पिचों पर कारगर साबित हो सकते हैं। स्क्वॉड में मौजूद आठ ऑलराउंडर्स सीएसके को लचीलापन तो देते हैं, लेकिन उनका सही इस्तेमाल कैसे होगा, यह कप्तान और मैनेजमेंट की रणनीति पर निर्भर करेगा।

बल्लेबाजी में टॉप ऑर्डर मजबूत दिखता है। संजू सैमसन के जुड़ने से ओपनिंग और मिडिल ऑर्डर को स्थिरता मिली है। संजू के साथ आयुष म्हात्रे पारी की शुरुआत कर सकते हैं, जबकि ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, डेवाल्ड ब्रेविस और सरफराज खान के रूप में बीच के ओवरों में आक्रामक विकल्प मौजूद हैं। इसके बावजूद मिडिल और लोअर ऑर्डर में अनुभव की कमी साफ दिखाई देती है, खासकर तब जब टीम मुश्किल परिस्थितियों में फंस जाए।

कुल मिलाकर, CSK IPL 2026 का स्क्वॉड एक साहसिक प्रयोग की तरह नजर आता है। दो अनकैप्ड खिलाड़ियों पर पर्स का 65 प्रतिशत खर्च करना भविष्य की बड़ी सोच को दिखाता है, लेकिन इसके साथ ही यह जोखिम भी जुड़ा है। गेंदबाजी की गहराई और मिडिल ऑर्डर का अनुभव ऐसे दो क्षेत्र हैं, जहां चेन्नई सुपर किंग्स को सीजन के दौरान सबसे ज्यादा चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि धोनी युग की विरासत को आगे बढ़ाते हुए यह युवा-भरी टीम मैदान पर कितना दम दिखा पाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *