सेल में पहली बार ब्लूम कास्टर टंडिश का पूर्णतः इन-हाउस निर्माण; स्टील स्ट्रक्चरल शॉप में आयोजित समारोह में कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) ने भिलाई इस्पात संयंत्र को किया समर्पित

Spread the love

भिलाई इस्पात संयंत्र के स्टील स्ट्रक्चरल शॉप ने ब्लूम कास्टर हेतु 13.2 टन वजन के टंडिश का सफलतापूर्वक निर्माण कर एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर स्थापित किया है। यह सेल में पहली बार है कि इस प्रकार का महत्वपूर्ण एवं उच्च-मूल्य स्टील मेल्टिंग शॉप (एसएमएस) उपकरण पूर्णतः इन-हाउस संसाधनों, विशेषज्ञता एवं नियोजित निष्पादन के माध्यम से निर्मित किया गया है।

इस टंडिश का अनुमानित बाज़ार मूल्य लगभग ₹42 लाख है, जबकि इसके इन-हाउस निर्माण से पर्याप्त वित्तीय बचत सुनिश्चित हुई है। साथ ही सामान्यतः 6–8 माह की बाह्य खरीद लीड-टाइम को घटाकर मात्र दो माह में निर्माण पूर्ण किया गया, जो आंतरिक योजना, निर्माण क्षमता तथा निष्पादन नियंत्रण में सुदृढ़ीकरण को स्पष्ट रूप से दर्शाता है।

इस उपलब्धि के अवसर पर स्टील स्ट्रक्चरल शॉप में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री राकेश कुमार ने टंडिश को भिलाई इस्पात संयंत्र को समर्पित किया। शॉप-फ्लोर अवलोकन के दौरान उन्होंने इस नए, गैर-रूटीन एवं रणनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण कार्य के संरचित निष्पादन की सराहना की। उन्होंने सुरक्षित कार्य पद्धतियों के सतत अनुपालन पर बल देते हुए 360-डिग्री ऑब्ज़र्वेशन दृष्टिकोण को और अधिक सशक्त बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया, जिसमें नियमित कर्मचारी, संविदा पर्यवेक्षक, अभियंता एवं कार्यपालक वर्ग की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित हो।

कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (मेंटेनेंस एवं यूटिलिटीज़) श्री बी. के. बेहरा, मुख्य महाप्रबंधक (शॉप्स) श्री एच. के. सचदेव,  मुख्य महाप्रबंधक (यूटिलिटीज़) श्री जे. पी. सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-3) श्री त्रिभुवन बैठा, उप महाप्रबंधक (ईडी-वर्क्स, सचिवालय) श्री वेद प्रकाश तिवारी, महाप्रबंधक (सीपीडी) श्री राजीव सोनटके तथा महाप्रबंधक (एफपीएस) श्री के. के. ठाकुर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। 

महाप्रबंधक (एफ एंड एसएस) श्री जितेन्द्र मोटवानी के नेतृत्व में सहायक महाप्रबंधक (एफ एंड एसएस) श्री अधिकारी साहू, वरिष्ठ प्रबंधक (एफ एंड एसएस) श्री एम. एस. बघेल, उप प्रबंधक (एफ एंड एसएस) श्री समीर मोहरिल, कनिष्ठ अभियंता श्री विनय कुमार पाण्डेय एवं श्री सुधाकर प्रसाद ताम्रकार सहित इंजीनियरिंग एसोसिएट श्री राधेश्याम यादव, श्री अखिलेश उपाध्याय तथा श्री सोमेश्वर राव ने निर्माण कार्य में उल्लेखनीय योगदान दिया। निर्माण कार्य में मैसर्स संमती एंटरप्राइज़ेज़ की संविदा कार्यबल का भी सक्रिय सहयोग रहा, जिसमें श्री रियाज़ुद्दीन खान, श्री मुन्ना शर्मा, श्री शंकर, श्री मान सिंह धीवर, श्री भेखलाल एवं श्री प्रणय कुमार शामिल थे।

ब्लूम कास्टर टंडिश का यह सफल इन-हाउस निर्माण आंतरिक मूल्य सृजन की दिशा में रणनीतिक पहल है। यह उपलब्धि दीर्घ-लीड बाह्य खरीद पर निर्भरता में कमी लाने के साथ-साथ संयंत्र की परिचालन आवश्यकताओं के अनुरूप त्वरित एवं प्रभावी प्रतिक्रिया क्षमता को सुदृढ़ करती है, साथ ही उच्च-मूल्य संरचनात्मक एवं एसएमएस उपकरणों के लिए स्थायी आंतरिक क्षमता के विकास को दर्शाती है। इसे अतिरिक्त लागत दक्षता, सुरक्षा मानकों के सतत अनुपालन तथा निष्पादन की विश्वसनीयता को और मजबूती प्रदान करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *