दुर्ग, 18 दिसम्बर 2025/ कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत दुर्ग तहसीलदार श्री प्रफुल्ल गुप्ता ने विगत को जामुल स्थित शासकीय नवीन पूर्व माध्यमिक शाला (संकुल ढौर) का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शाला के शौचालय में व्याप्त गंदगी को देख तहसीलदार ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और स्कूल प्रबंधन को तत्काल सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के सख्त निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने अध्यापन व्यवस्था और मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता की भी बारीकी से जांच की। तहसीलदार ने स्वयं कक्षाओं में जाकर छात्र-छात्राओं से सीधा संवाद किया और उनसे प्रश्न पूछकर शिक्षा के स्तर को परखा। उन्होंने बच्चों के शैक्षणिक स्तर के साथ-साथ उनके शारीरिक और बौद्धिक विकास पर भी विशेष जोर देते हुए उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस निरीक्षण के समय संकुल प्राचार्य, संकुल समन्वयक, वार्ड पार्षद, एसएमसी अध्यक्ष एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।