आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 में अब दो महीने से भी कम समय बचा है और इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। अजीत अगरकर की अगुआई वाली बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति शनिवार को मुंबई स्थित बोर्ड मुख्यालय में अहम बैठक करने जा रही है। इसी बैठक में टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जाएगा। साथ ही न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू व्हाइट-बॉल सीरीज के लिए भी स्क्वॉड तय होगा, जिससे यह बैठक और भी ज्यादा अहम हो जाती है।
बीसीसीआई ने शुक्रवार को इसकी आधिकारिक पुष्टि की। बोर्ड की ओर से जारी बयान के मुताबिक, सीनियर मेंस सेलेक्शन कमेटी शनिवार को मुंबई में बैठक करेगी, जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज और 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का चयन किया जाएगा। टीम ऐलान के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस भी होगी, जिसमें कप्तान सूर्यकुमार यादव और चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर मीडिया से बातचीत करेंगे और चयन को लेकर अपनी बात रखेंगे।
इस वक्त टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। इस सीरीज का आखिरी मुकाबला शुक्रवार को अहमदाबाद में खेला जाएगा। इसके खत्म होते ही चयनकर्ताओं का पूरा फोकस अगले बड़े लक्ष्य यानी टी20 वर्ल्ड कप पर होगा। विश्व कप से पहले भारत न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगा। यह व्हाइट-बॉल सीरीज 11 जनवरी से 31 जनवरी के बीच खेली जाएगी, जिसमें तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले शामिल हैं। वर्ल्ड कप से पहले इसे टीम इंडिया की आखिरी बड़ी तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज 7 फरवरी से होगा। यह टूर्नामेंट 29 दिनों तक चलेगा और इसमें कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। मुकाबले भारत और श्रीलंका के आठ अलग-अलग स्टेडियमों में खेले जाएंगे। यह टी20 वर्ल्ड कप का 10वां संस्करण होगा, जिसे लेकर क्रिकेट फैंस में पहले से ही जबरदस्त उत्साह है।
डिफेंडिंग चैंपियन भारत को ग्रुप-ए में रखा गया है, जहां उसका सामना अमेरिका, नामीबिया, नीदरलैंड्स और पूर्व चैंपियन पाकिस्तान से होगा। भारत और पाकिस्तान के एक ही ग्रुप में होने से इस टूर्नामेंट का रोमांच और भी बढ़ गया है। भारत इस वर्ल्ड कप का को-होस्ट है और अपने ग्रुप मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम, दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम, कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम और अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलेगा।
टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला मुंबई में अमेरिका के खिलाफ खेलेगी। भारतीय टीम की नजरें इतिहास रचने पर टिकी होंगी, क्योंकि अगर भारत इस बार भी खिताब जीतता है तो वह टी20 वर्ल्ड कप का खिताब डिफेंड करने वाली पहली टीम बन जाएगी। भारत ने 2007 में खेले गए पहले टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था और पिछला टी20 विश्व कप भी टीम इंडिया के नाम रहा था।
संभावित स्क्वॉड की बात करें तो साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड सीरीज में खेलने वाले ज्यादातर खिलाड़ी ही टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा बन सकते हैं। चयन में किसी बड़े सरप्राइज की उम्मीद कम ही नजर आ रही है। बल्लेबाजी में अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा का चयन लगभग तय माना जा रहा है। ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे और अक्षर पटेल टीम की रीढ़ होंगे।
विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी जितेश शर्मा को मिल सकती है, हालांकि संजू सैमसन को भी स्क्वॉड में शामिल किए जाने की संभावना बनी हुई है। तेज गेंदबाजी विभाग में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा पर चयनकर्ताओं की नजर रहेगी, जबकि स्पिन आक्रमण की अगुआई वरुण चक्रवर्ती करते दिख सकते हैं। कुल मिलाकर, शनिवार को होने वाला टीम ऐलान न सिर्फ वर्ल्ड कप की दिशा तय करेगा, बल्कि यह भी साफ कर देगा कि टीम इंडिया किस संतुलन और रणनीति के साथ खिताब बचाने मैदान में उतरेगी।