दुर्ग : राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत वेक्टर जनित रोगों मलेरिया / डेंगू/ फाइलेरिया/ जापानी इंफेलाईटीस रोगों के रोकथाम हेतु राज्य से निःशुल्क प्रदाय दीर्घकालीक दवा लेपित वाहक रोधी मच्छरदानी ग्रामीणों को वितरित किया गया। ग्राम उमरपोटी में 1 जनवरी 2024 को आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में विधायक श्री ललित चंद्राकर ने अपने कर-कमलो से उक्त वितरण किया। भूमि अभिलेखांे के डिजिटलीकरण का कार्य शत्प्रतिशत पूर्ण होने पर ग्राम डुमरडिह एवं उमरपोटी के पटवारी को अभिनंदन पत्र प्रदाय किया गया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दुर्ग डॉ. जे. पी. मेश्राम, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सी. बी. एस. बंजारे, एम.टी.एस. श्री लक्की दुबे, विवेक कापरे एसआई, एस. के. पटेरिया एस. आई., कमल नारायण तिवारी प्रभारी एम.आई. एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निकुम के बीईटीओ, श्री विक्रम रामटेके आर. एच. ओ. महिला/पुरूष एवं मितानिन, ग्रामीण जन समुदाय उपस्थित थे।