कवर्धा में शादी का झांसा देकर यवती से रेप:3 दिन तक होटल में वारदात; आरोपी गिरफ्तार, संचालक की भूमिका संदिग्ध

Spread the love

कवर्धा जिले में शादी का झांसा देकर रेप का मामला सामने आया है। आरोपी युवक ने लालपुर स्थित होटल में ले जाकर युवती से उसकी मर्जी के खिलाफ संबंध बनाए। बाद में शादी से मना कर दिया। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी वीरु साहू (27 साल) को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने शहर के होटल दक्ष पैलेस का रिकॉर्ड चेक किया। इस दौरान 1 नवंबर से 4 नवंबर के बीच आरोपी का नाम दर्ज पाया गया। पुलिस और FSL की टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया जिसके बाद कार्रवाई की गई। मामला कवर्धा थाना क्षेत्र का है।

पीड़िता की शिकायत के बाद एक्टिव हुई पुलिस

शिकायत के बाद कवर्धा थाने में आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 534/2025 धारा 69 भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया था। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए SP धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में तुरंत कार्रवाई की गई। 19 दिसंबर को उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

शादी का झूठा दिलासा फिर रेप

शिकायत के अनुसार, आरोपी वीरु साहू ने पीड़िता को शादी का झूठा आश्वासन देकर 1 नवंबर से 4 नवंबर को कवर्धा स्थित होटल दक्ष पैलेस ले जाकर उक्त कृत्य किया गया। बाद में आरोपी ने शादी से इंकार कर पीड़िता से संपर्क खत्म कर दिया गया।

सघन जांच की जा रही है

प्रकरण की विवेचना के दौरान पुलिस ने घटना स्थल होटल का निरीक्षण फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) टीम के साथ किया और जरुरी सबूत जुटाए। साथ ही होटल के संचालक से गेस्ट एंट्री रजिस्टर भी जप्त किया है।

होटल संचालक और कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध

बता दे कि कवर्धा के लालपुर रोड स्थित इस होटल के मालिक एवं कर्मचारियों पर पूर्व में भी इस तरह के कई आरोप होटल में अवैध गतिविधि संचालन के लग चुके है, पर पुलिस की यह पहली कार्रवाई है।

कबीरधाम पुलिस महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत तुरंत, निष्पक्ष और प्रभावी कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *