भिलाई इस्पात संयंत्र में, बीएसपी से सेवानिवृत्त कार्मिकों का सीएसआर में संलग्नीकरण के लिए निम्न पदों पर नियुक्ति हेतु अधिसूचना जारी की गई है। पदों का विवरण इस प्रकार है: फार्मेसिस्ट, नर्स, टेक्नीशियन (पैथोलॉजी), ड्रेसर, मेडिकल असिस्टेंट सह रिसेप्शनिस्ट, मेडिकल असिस्टेंट, छात्रावास वार्डन।
पदों की संख्या का विवरण: फार्मेसिस्ट – 2 पद (पुरुष/महिला), नर्स – 2 पद (महिला), पैथोलॉजी टेक्नीशियन – 2 पद (पुरुष/महिला), ड्रेसर – 1 पद (पुरुष/महिला), मेडिकल असिस्टेंट सह रिसेप्शनिस्ट – 2 पद (पुरुष), मेडिकल असिस्टेंट – 2 पद (पुरुष), छात्रावास वार्डन – 1 पद (पुरुष)।
उपरोक्त पदों के लिए केवल भिलाई इस्पात संयंत्र के सेवानिवृत कार्मिक, जो दुर्ग भिलाई निवासी हैं आवेदन हेतु पात्र हैं। सभी पदों के लिए आयु सीमा 60 से 68 वर्ष होगी। चयनित उम्मीदवारों को आरम्भ में 6 माह के लिए अनुबंधित किया जायेगा। जिसे बाद में दो बार, प्रबंधन के निर्णयानुसार 6-6 माह की अवधि के लिए बढ़ाया जा सकता है। चयनित उम्मीदवारों को वास्तविक उपस्थिति के आधार पर मात्र निर्धारित मानदेय ही दिया ही जायेगा। इसके अतिरिक्त वे किसी भी प्रकार के अन्य लाभ हेतु पात्र नहीं होंगे। आवेदक स्वयं का मोबाइल नंबर आवश्यक रूप से अपने आवेदन में लिखें।
आवेदन सादे कागज पर टाइप किये या हस्तलिखित, निर्धारित प्रारूप में, संपूर्ण विवरण के साथ होने चाहिए। इच्छुक व्यक्ति अपना आवेदन, महाप्रबंधक – सीएसआर ऑफिस (पुराना गर्ल्स स्कूल सेक्टर-5) भिलाई 490006 (छत्तीसगढ) में, पंजीकृत डाक या स्वयं के द्वारा, आवेदन प्रकाशित होने के 10 दिनों के भीतर जमा कर सकते हैं। आवेदन समस्त कागजातों को स्कैन कॉपी के साथ (email id: [email protected] या kkverma3@sail.in ) पर ईमेल के द्वारा भी भेजे जा सकते हैं। अपूर्ण आवेदन या निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। किसी अन्य तरीके से प्राप्त आवेदन स्वीकार्य नहीं जायेंगे।
आवेदन सम्बन्धित अधिक जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता, कार्य की प्रकृति, सामान्य शर्तें, आवेदन का प्रारूप आदि के विवरण के लिए, इसका प्रकाशित विज्ञापन देख सकते हैं।