बॉलीवुड में फ्रेंचाइज़ी फिल्मों का दौर लगातार मजबूत होता जा रहा है और इसी कड़ी में अब Ajay Devgn की सुपरहिट थ्रिलर सीरीज़ की अगली कड़ी Drishyam 3 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ गया है। अजय देवगन ने खुद सोशल मीडिया के जरिए ‘दृश्यम 3’ की रिलीज डेट का आधिकारिक ऐलान कर दिया है, जिसके बाद फैंस के बीच एक्साइटमेंट चरम पर है।
अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि ‘दृश्यम 3’ 2 अक्टूबर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, “आख़िरी हिस्सा बाकी है। इन सिनेमा हॉल्स ऑन 2 अक्टूबर, 2026।” इस ऐलान के साथ ही यह साफ हो गया कि विजय सालगांवकर की कहानी का फाइनल चैप्टर गांधी जयंती के मौके पर दर्शकों तक पहुंचेगा।
इसी तारीख को लेकर अब एक और बड़ी चर्चा शुरू हो गई है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि Shah Rukh Khan की मच अवेटेड फिल्म King भी गांधी जयंती वीकेंड पर रिलीज हो सकती है। हालांकि ‘किंग’ की रिलीज डेट अभी आधिकारिक तौर पर घोषित नहीं हुई है, लेकिन अगर दोनों फिल्में एक ही समय पर सिनेमाघरों में आईं, तो 2026 का सबसे बड़ा बॉक्स ऑफिस मुकाबला देखने को मिल सकता है।
यह पहली बार नहीं होगा जब अजय देवगन और शाहरुख खान की फिल्मों की टक्कर होगी। इससे पहले साल 2012 में दिवाली के मौके पर अजय की Son of Sardaar और शाहरुख की Jab Tak Hai Jaan एक साथ रिलीज़ हुई थीं। उस समय दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कारोबार किया था, हालांकि कमाई के मामले में ‘जब तक है जान’ थोड़ी आगे रही थी।
फिलहाल इंडस्ट्री और दर्शकों की नजरें शाहरुख खान की ‘किंग’ की रिलीज डेट पर टिकी हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि मेकर्स ‘दृश्यम 3’ से सीधा मुकाबला करते हैं या किसी अलग वीकेंड पर फिल्म को रिलीज़ करने का फैसला लेते हैं।
‘दृश्यम 3’ के कास्ट की बात करें तो अजय देवगन एक बार फिर विजय सालगांवकर के किरदार में नजर आएंगे। उनके साथ Tabu और Shriya Saran भी अहम भूमिकाओं में वापसी कर रही हैं। पिछले पार्ट में नजर आए अक्षय खन्ना का नाम फिलहाल ऑफिशियल अनाउंसमेंट में शामिल नहीं किया गया है, जिससे फैंस के बीच सस्पेंस और भी बढ़ गया है।
कुल मिलाकर, 2 अक्टूबर 2026 बॉलीवुड के लिए बेहद खास दिन साबित हो सकता है। अगर ‘दृश्यम 3’ और ‘किंग’ आमने-सामने आईं, तो यह सिर्फ फिल्मों की नहीं, बल्कि दो मेगास्टार्स की टक्कर होगी, जिसका असर सीधे बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड्स पर देखने को मिलेगा।