Ahaan Panday Birthday: अनीत पड्डा के इमोशनल पोस्ट ने जीता दिल, फैंस बोले—‘ये तो सोलमेट्स हैं’

Spread the love

बॉलीवुड के यंग स्टार Ahaan Panday ने मंगलवार, 23 दिसंबर को अपना 28वां जन्मदिन मनाया। पहली ही फिल्म सैयारा से जबरदस्त पहचान बनाने वाले अहान के लिए यह दिन और भी खास हो गया, जब उनकी को-स्टार और करीबी दोस्त Aneet Padda ने सोशल मीडिया पर एक बेहद दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया। अनीत का यह मैसेज सामने आते ही फैंस भावुक हो गए और दोनों की बॉन्डिंग को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं।

अनीत पड्डा ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों और वीडियोज़ का एक खूबसूरत कैरोसेल पोस्ट किया, जिसमें अहान के साथ बिताए गए खास पलों की झलकियां थीं, साथ ही कुछ सोलो मोमेंट्स भी। लेकिन इन तस्वीरों से ज्यादा असर अनीत के लिखे शब्दों का रहा। उन्होंने अहान के स्वभाव, उनकी संवेदनशीलता और जिंदगी को देखने के उनके नजरिए को बेहद सादगी और गहराई से बयान किया।

अपने मैसेज में अनीत ने लिखा कि उन्होंने अहान को हमेशा छोटी-छोटी बातों में खूबसूरती तलाशते देखा है—चाहे वह किसी अनजान बुज़ुर्ग को पौधों को पानी देते हुए देखना हो या फिर आम चीज़ों को कैमरे की नज़र से खास बना देना। उन्होंने अहान की दरियादिली, सादगी और लोगों के लिए समय निकालने की आदत की भी खुलकर तारीफ की।

पोस्ट के सबसे खास हिस्से में अनीत ने लिखा कि दुनिया ने भले ही अहान को ‘सैयारा’ के ज़रिए पहचाना हो, लेकिन वह उनके लिए हमेशा से एक स्टार रहे हैं। उन्होंने अपने मैसेज का अंत इन शब्दों के साथ किया—“जन्मदिन मुबारक हो अहान। तुम जैसे इंसान होने पर मुझे हमेशा गर्व रहेगा। दुनिया को तुम्हारा तोहफा देने के लिए शुक्रिया।”

अनीत का यह पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। फैंस ने दोनों की केमिस्ट्री और बॉन्ड को खास बताया, तो कई यूज़र्स ने कमेंट करते हुए उन्हें “सोलमेट्स” तक कह दिया।

वर्कफ्रंट की बात करें तो ‘सैयारा’ दोनों कलाकारों के लिए करियर-डिफाइनिंग फिल्म साबित हुई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर करीब 570 करोड़ रुपये की कमाई कर भारतीय सिनेमा की सबसे सफल रोमांटिक फिल्मों में अपनी जगह बना ली। अब अहान पांडे जल्द ही निर्देशक Ali Abbas Zafar की एक एक्शन थ्रिलर में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ Sharvari भी होंगी। वहीं अनीत पड्डा Maddock Films की हॉरर-कॉमेडी ‘शक्ति शालिनी’ में दिखाई देंगी। दोनों की आने वाली फिल्में 2026 में रिलीज़ होने वाली हैं, लेकिन फिलहाल अनीत का यह बर्थडे पोस्ट ही सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *