दुर्ग, 23 दिसंबर 2025/ कृषि विज्ञान केन्द्र, पाहंदा (अ), दुर्ग में 23 दिसम्बर को ’’किसान दिवस’’ के अवसर पर जिले के किसानों के लिए कार्याशाला का आयोजन कर केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन का सीधा प्रसारण किया गया। कृषि मंत्री जी ने ’’किसान दिवस’’ के अवसर पर अन्नदाताओं को बधाई देते हुए केन्द्र सरकार के द्वारा किसानों की हित में जारी की गई ’’विकसित भारत जी राम जी’’ योजना की विस्तृत जानकारी दी। केन्द्र के प्रमुख डॉ. विजय जैन द्वारा ’’विकसित भारत जी राम जी ग्रामीण रोजगार की नयी गारंटी’’ के प्रमुख बिन्दु जैसे-125 दिन की रोजगार गारंटी, बेरोजगारी भत्ते के लिए बेहतर प्रावधान, समय पर मजदूरी का भुगतान और देरी होने पर मुआवजा की जानकारी किसानों को दी गई। श्री मनीष कुमार वर्मा, विषय वस्तु विशेषज्ञ द्वारा किसानों को गेहूं व सरसों की उन्नत खेती की संपूर्ण विधि की जानकारी प्रदान की गई एवं डॉ. ईश्वरी कुमार साहू, विषय वस्तु विशेषज्ञ ने रबी फसलों में चूहा नियंत्रण के तरीको से अवगत कराया। डॉ. विनय कुमार नायक, विषय वस्तु विशेषज्ञ द्वारा रबी फसलों की बीज बुआई हेतु मशीनों की समायोजन विधि के बारे में बताया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रक्षेत्र प्रबंधक डॉ. आरती टिकरिहा एवं श्रीमती सृष्टि तिवारी द्वारा कृषकों को प्रक्षेत्र भ्रमण कराते हुए विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत पाहंदा (अ) की सचिव एवं लगभग 75 किसान उपस्थित रहे।